India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Renuka Shahane, दिल्ली: 7 अक्टूबर 1966 को मुंबई में जन्मी रेणुका शहाणे छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय का जादू फैल चुकी है। बता दे की सुरभि सीरियल में छोटे पर्दे पर उन्हें देखा गया था। इसके साथ ही बड़े पर्दे पर सलमान खान की भाभी के रूप में नजर आई थी। रेणुका की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो उनका किस्सा भी काफी दिलचस्प है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनकी लव स्टोरी के से आपको रूबरू कराएंगे।
रेणुका के बारे में किस्सा बताएं तो महज 8 साल की उम्र में उनके माता-पिता का तलाक हो गया था और इसका असर रेणुका की जिंदगी पर भी पड़ा। जिसका खुलासा वह एक इंटरव्यू के दौरान कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि उसे वक्त लोग अपने बच्चों को उनके साथ खेलने से रोका करते थे और लोग कहा करते थे कि रेणुका का ताल्लुक टूटे हुए परिवार से है। एक्ट्रेस ने कहा कि “ऐसा लगता था जैसे मैं उन्हें छू देती तो उनका परिवार भी टूट जाता।”
एक्ट्रेस के बारे में यह बात जानकर आपको हैरानी होगी कि अपने माता-पिता की तरह ही रेणुका भी अपने लाइफ पार्टनर से अलग हो चुकी है। हुआ कुछ यू था कि उन्होंने मराठी थिएटर के लेखक और डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी रचाई थी लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और दोनों का तलाक हो गया।
विजय से तलाक के बाद रेणुका की जिंदगी में आशुतोष राणा ने एंट्री ली। दोनों कलाकारों की पहली मुलाकात हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। वैसे तो आशुतोष पहली नजर में ही रेणुका पर फिदा हो गए थे और उन्होंने अपने हाले दिल को बयान भी किया था।
इसके बाद आशुतोष और रेणुका की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता चला गया लेकिन काफी वक्त बीतने के बाद भी रेणुका ने मोहब्बत का इजहार नहीं किया। ऐसे में आशुतोष ने एक दिन कसम खाई कि वह आज रेणुका से इकरार करवा कर ही मानेंगे। उन्होंने तुरंत रेणुका को फोन किया और एक कविता सुनाएं जिसके बाद वह खुद को रोक नहीं पाई और आशुतोष राणा को आई लव यू बोल दिया। इसके बाद साल 2001 के दौरान दोनों ने शादी रचा ली।
ये भी पढ़े:
Viral News Ballia: खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव में सोमवार की सुबह नीलू पांडेय…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5…
India News (इंडिया न्यूज),HMPV Virus Himachal: हाल ही में कर्नाटक राज्य में हयूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)…
India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली…
Walking Benefits: डिनर करने के बाद हल्का वॉक करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित…
India News (इंडिया न्यूज़)Milkipur By Election 2025 Date: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर…