Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इनमें माहिका की उंगली में नजर आई हीरे की बड़ी अंगूठी ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. अब फैंस का मानना है कि दोनों ने चुपचाप सगाई कर ली है.पोस्ट में हार्दिक, माहिका और उनके बेटे अगस्त्य की झलक भी देखने को मिली. तस्वीरों में दोनों ने मैचिंग ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हैं और कैमरे के सामने काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा माहिका की उंगली में चमकती रिंग की हो रही है, जिसने फैंस की जिज्ञासा बढ़ा दी है.सोशल मीडिया पर कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कपल अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने वाला है. हार्दिक और माहिका ने कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते को पब्लिक किया था, और तब से उनकी हर पोस्ट चर्चा में रहती है.
इस बीच Reddit पर भी इस पूरे मामले को लेकर दिलचस्प बहस छिड़ी हुई है.
एक यूजर ने लिखा,
‘यह थोड़ा अजीब है, क्योंकि हार्दिक लगातार माहिका को लेकर पोस्ट कर रहे हैं. पहले उन्होंने कभी किसी गर्लफ्रेंड को इस तरह पब्लिकली क्लेम नहीं किया. या तो वह बेहद सीरियस हैं या फिर कोई बड़ी खबर आने वाली है. शायद प्रेग्नेंसी या शादी!‘
एक अन्य यूजर ने दावा किया,
‘मेरा तो मानना है कि माहिका प्रेग्नेंट है. हार्दिक ने जैस्मिन या नताशा के साथ डेटिंग के दौरान कभी इस तरह की पोस्ट नहीं की थीं.‘