Live
Search
Home > मनोरंजन > Harnaaz Sandhu: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बिगड़ा हरनाज संधू का बैलेंस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया रिएक्शन

Harnaaz Sandhu: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बिगड़ा हरनाज संधू का बैलेंस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया रिएक्शन

पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्टेज पर चढ़ते हुए गिरते-गिरते बचती हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने रिएक्शन दिया है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 18, 2025 19:06:02 IST

Harnaaz Sandhu: 2021 में मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज संधू अकसर अपनी ब्यूटी विद ब्रेन के शानदार कॉम्बिनेशन के लिए जानी जाती हैं. वे एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं. एक बार फिर अपने लाजवाब फैशन सेंस से उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा और लाइमलाइट में आई हैं. बता दें कि हाल ही में हरनाज सिंधू मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2025 के लिए वियतनाम गई थीं. वे लगातार दूसरे साल जूरी का हिस्सा बनीं. हालांकि इस दौरान वे एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं. इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर पूर्व मिस यूनिवर्स का रिएक्शन सामने आया.

स्टेज पर चढ़ते हुए फिसलते-फिसलते बचीं हरनाज संधू

बता दें कि वियतनाम में मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2025 के दौरान स्टेज पर एंट्री मारते हुए हरनाज कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे स्टेज पर चढ़ते हुए फिसलते-फिसलते बचती हैं. वे जैसे ही स्टेज पर एंट्री करती हैं और उनका पैर फिसल जाता है. इस दौरान वे गिरने वाली होती हैं और खुद को संभाल लेती हैं. इसके बाद वे पूरे आत्मविश्वास के साथ स्टेज पर कैटवॉक करती हैं. 

पहले भी हादसे का शिकार हो चुकी हैं हरनाज

इस वीडियो के वायरल होने का वीडियो वायरल होते ही लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और उस पर रिएक्ट कर रहे हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि हरनाज का पैर फिसला हो. इससे पहले भी 71वां मिस यूनिवर्स के दौरान भी हरनाज का पैर स्टेज पर स्लिप हुआ था. उस दौरान भी उन्होंने खुद को बखूबी संभाल लिया था. इस समय भी उनकी जमकर तारीफ हुई थी. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया रिएक्शन

पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट का एक वीडियो शेयर करते हुए रिएक्शन दिया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वे इवेंट में गिरते-गिरते बच गई थीं. हालांकि उन्होंने हालात को पूरे आत्मविश्वास के साथ संभाल लिया. उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन की पूर्व प्रेसिडेंट पाउला शुगार्ट का एक फेमस कोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, ‘मुद्दा गिरने का नहीं है, बल्कि यह है कि आप कैसे उठते हैं.’

फिटिंग गाउन में अच्छे से फ्लॉन्ट हो रहा था फिगर

हरनाज ने वियतनाम में आयोजित कार्यक्रम मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2025 में में उन्होंने ट्रांसपेरेंट गोल्डन और ऑरेंज शेड्स वाला खूबसूरत गाउन पहना था. इस ड्रेस में वे बेहद शानदार लग रही थीं, जिसमें उनका फिगर एकदम परफेक्ट लग रहा था. गाउन हेल्टर नेकलाइन के साथ डीप प्लंज कट था. शीर फैब्रिक से बनी स्कर्ट पर सोने और नारंगी रंग की सीक्वेंस लेयर थी. इस खूबसूरत फिटिंग गाउन में उनका फिगर अच्छे से फ्लॉन्ट हो रहा था.

MORE NEWS