Live
Search
Home > मनोरंजन > क्या दिशा पाटनी को मिल गया है नया हमसफर? नूपुर सेनन की शादी में सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू के साथ ‘हाथों में हाथ’ डाले आई नज़र

क्या दिशा पाटनी को मिल गया है नया हमसफर? नूपुर सेनन की शादी में सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू के साथ ‘हाथों में हाथ’ डाले आई नज़र

नूपुर सेनन की Wedding में दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू को साथ देखा गया. दोनों के हाथों में हाथ डाले वीडियो Viral होने से उनके Dating की खबरें तेज है.फैंस इस नई जोड़ी को लेकर काफी Excited है, हालांकि दोनों ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-13 18:49:50

Relationship Rumours : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती है. हाल ही में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शाही शादी के दौरान दिशा को एक ‘मिस्ट्री मैन’ के साथ देखा गया, जिसके बाद उनकी डेटिंग की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है.

कौन है वो मिस्ट्री मैन?

नूपुर सेनन की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें दिशा पाटनी को एक शख्स के साथ बेहद करीब देखा जा रहा है. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू है. तलविंदर अपनी रूहानी आवाज और चेहरे पर ‘स्कल मास्क’ या फेस पेंट लगाने के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते है. उदयपुर में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में दिशा पाटनी और तलविंदर को एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा गया.  एक वायरल वीडियो में दिशा, तलविंदर के हाथों में हाथ डाले घूमती नजर आ रही है.  इतना ही नहीं, दोनों को दिशा की बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार के साथ काफी देर तक बातचीत करते भी देखा गया. दिशा और तलविंदर के बीच की यह सहज केमिस्ट्री देखकर फैंस कयास लगा रहे है.

कि क्या यह बॉलीवुड की नई जोड़ी है?

गोवा ट्रिप से शुरू हुई चर्चा यह पहली बार नहीं है जब दोनों को साथ देखा गया हो.  हाल ही में न्यू ईयर वेकेशन के दौरान दिशा को गोवा में अरशद वारसी और एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया था. उस समय उस शख्स ने अपना चेहरा छुपाया हुआ था, लेकिन अब नूपुर की शादी के वीडियोज सामने आने के बाद फैंस का दावा है कि वह शख्स तलविंदर ही थे. तलविंदर सिंह सिद्धू पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक उभरता हुआ और बेहद प्रभावशाली नाम है. तलविंदर अक्सर अपनी पहचान गुप्त रखने के लिए नकाब या फेस पेंट का इस्तेमाल करते है, ताकि लोग उनके चेहरे के बजाय उनके संगीत पर ध्यान दे. उन्होंने दुआ लीपा और शॉन मेंडेस जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ भी मंच साझा किया है.

हालांकि दिशा और तलविंदर की इन नजदीकियों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई Official Announcement नहीं की है. दिशा इससे पहले टाइगर श्रॉफ और एलेक्जेंडर एलेक्स एलिक के साथ भी चर्चा में रह चुकी है, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने की कोशिश की है. 

MORE NEWS

मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण सेहत के लिए पावर बूस्टर सुपरफूड्स