Live
Search
Home > मनोरंजन > क्या युजवेंद्र चहल और आरजे महविश के बीच हो गया है झगड़ा ? एक-दूसरे को किया अनफॉलो

क्या युजवेंद्र चहल और आरजे महविश के बीच हो गया है झगड़ा ? एक-दूसरे को किया अनफॉलो

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और पाकिस्तानी आरजे (RJ) महविश एक बार फिर Headline में है. कुछ समय पहले महविश पर चहल की शादीशुदा जिंदगी खराब करने के आरोप लगे थे, लेकिन अब खबर कुछ और है इंटरनेट यूजर्स ने नोटिस किया है कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को Unfollow कर दिया है, जिससे उनके बीच झगड़े की खबरें तेज हो गई है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-24 14:06:57

Mobile Ads 1x1

Controversy : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और मशहूर पाकिस्तानी आरजे (RJ) महविश एक बार फिर सुर्खियों में है.  कुछ समय पहले महविश पर चहल की शादीशुदा जिंदगी में दरार डालने के  भी आरोप लगे थे, लेकिन अब खबर कुछ और ही है.  नेटिजन्स (इंटरनेट यूजर्स) ने नोटिस किया है कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को Unfollow कर दिया है, जिसके बाद से इनके बीच अनबन की खबरें तेज हो गई है. 

कैसे शुरू हुआ विवाद?
आरजे महविश उस समय चर्चा में आई जब उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ कुछ मजाकिया वीडियो और बातचीत शेयर की थी.  उस वक्त सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ने लगी थी कि चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच अनबन की वजह महविश है.  हालांकि, चहल और धनश्री ने हमेशा इन खबरों को गलत बताया और अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की तस्वीरें शेयर की. 

अनफॉलो करने से मची खलबली
ताजा विवाद तब शुरू हुआ जब फैंस ने देखा कि चहल और महविश अब एक-दूसरे की Following List में नहीं है.  सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे है.  कुछ यूजर्स का कहना है कि दोनों के बीच कोई बड़ा झगड़ा (Fallout) हुआ है, वहीं कुछ का मानना है कि चहल ने अपनी पर्सनल लाइफ और इमेज को बचाने के लिए यह कदम उठाया है ताकि फालतू की कंट्रोवर्सी से दूर रहा जा सके. 

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

जैसे ही यह खबर इंटरनेट पर फैली, लोगों ने महविश को Troll करना शुरू कर दिया.  कुछ समय पहले जब चहल और उनकी पत्नी के अलग होने की अफवाह उड़ी थी, तब भी लोगों ने महविश को ही जिम्मेदार माना था और उन्हें काफी बुरा-भला कहा था. अब एक बार फिर दोनों का नाम साथ आने से फैंस हैरान है.  हालांकि, अभी तक न तो युजवेंद्र चहल और न ही महविश ने इस पर खुलकर कोई बात कही है. 

MORE NEWS

More News