संबंधित खबरें
70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
CM पेमा खांडू ने अरुणाचली एक्ट्रेस को BB-18 में जिताने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुद पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Kishore Kumar, दिल्ली: इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी जिनको गाने और अदाकारी के लिए आज भी जाना जाता है। अपने बेहतरीन गानो और अदाकारी के मामलें में किशोर कुमार का कोई जवाब नहीं। आज के समय में वह भले ही वह हमारे बीच नहीं है लेकिन सुरीली जुबां से निकले तराने आज भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करते है। बता दें की 4 अगस्त 1929 को ब्रिटिश इंडिया के खंडवा सेंट्रल प्रोविंस में हुआ था जो आज के समय का मध्य प्रदेश है। इसके साथ ही बात दें की किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था। जिस समय उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। अपना नाम बदल दिया था। वहीं आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको किशोर कुमार के बेहतरीन किस्सों के बारें में बताएगें।
यह बात शायद आपको भी नहीं पता होगी की अपने जमाने के सदाबहार अभिनेता अशोक कुमार किशोर कुमार के सगे भाई थे। वहीं अशोक अपने भाई के लिए चाहत थे की वह भी उनकी ही तरह एक्टिंग में अपना करियर बनाए लेकिन किशोर कुमार को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी। इस वजह के कारण किशोर कुमार ने अपने करियर की शुरुआत एक सिंगर के तौर पर की थी। पहले तो उन्होंने बॉम्बे टॉकीज फिल्म के लिए गाना गाया। वहीं साल 1946 के जौरान उन्होंने फिल्म शिकारी में बतौर एक्टर डेब्यू कर लिया। इसके साथ ही बता दें की इस फिल्म में अशोक कुमार ने लीड किरदार निभाया था।
इश बात को जानकर आपको काफी हैरानी होगी कि किशोर कुमार ने अपनी पूरे करियर में कभी कोई गाना फ्री में नहीं गाया। उनके गानों के दिवाने इतने थए की क्या कहने जिसके चलते वह पहले ही एडवांस ले लिया करते थे। लेकिन राजेश खन्ना और डैनी डेंजोंगपा के साथ काम करते हुए इस नियम को नहीं निभाते थे।
जैसा की सभी जानते है की किशोर कुमार ने अमिताभ के लिए 131 गाने गाए थे। जिनमें से 115 गाने सुपरहिट रहे, लेकिन 1980 में इस जोड़ी की जुगलबंदी टूट गई थी। बता दें की किशोर कुमार ने अमिताभ से अपनी फिल्म ममता की छांव में गेस्ट रोल निभाने को कहा था, लेकिन बिग बी ने इसके लिए इनकार कर दिया। जिस वजह से किशोर कुमार नाराज हो गए और उसके बाद कभी बिग बी के लिए गाना नहीं गाया।
बता दें की किशोर कुमार ने अपने पूरें करियर में 16 हजार गाने गाए थे। लेकिन उनकी जिंदगी का आखिरी गाना आज तक रिलीज नहीं हो पाया। वहीं 2012 में ओशियन सिनेफैन ऑक्शन के दौरान किशोर कुमार का आखिरी गाना नीलाम किया गया था। उस समय यह गाना 15 लाख से ज्यादा में बिका था। लेकिन वह गाना कभी रिलीज नहीं हुआ।
ये भी पढे़: कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद उठाया था बड़ा कदम, रात ही की आत्महत्या
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.