5
Alina Aamir Khan: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर अलीना आमिर (Alina Amir) अचानक भारत में ट्रेंड करने लगीं हैं. दरअसल अलीना आमिर इन दिनों कथित प्राइवेट वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मामले अलीना ने चुप्पी तोड़ते हुए यह साफ किया है कि उनका वीडियो एकदम फेक है और वह AI के जरिए बनाया गया है.
अलीना बताती हैं कि डीपफेक से बनाया गया वीडियो तो लोगों ने ट्रेंड करा दिया है. अलीना ने अपना गुस्सा जाहीर करते हुए पंजाब के मुख्य़मंत्री मरियम नवाज से भी मदद की अपील की है.
अलीना ने क्या कहा
अलीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पास्ट करती हैं, जिसमें वह बताती हैं कि “इस मामले पर मैं पिछले एक हफ्ते से चुप थीं और सब कुछ देख रही थीं. मैंने जब सैकड़ों लीक वीडियो वाले पोस्ट देखे तो सोचा कि इसका जवाब देना चाहिए”
आगे उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में पंजाब साइबर क्राइम डिपार्टमेंट सख्त है. मेरी पुलिस अधिकारियों से गुजारिश है कि जो लोग ऐसी वीडियो बना रहें हैं और उसे फैला रहे हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
अलीना आमिर कौन हैं?
अलीना आमिर पाकिस्तान की इंफ्लुएंसर हैं और सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हैं. पाकिस्तान के साथ साथ भारत में भी लोग उनको फोलों करते हैं. कुछ समय पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह परिणीति चोपड़ा का एक डायलॉग बोलती नजर आती है. इस वीडियो के व्यूज भी मीलियन में आए थे.