Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘Hera Pheri’ नहीं था पहले अक्षय कुमार-परेश रावल की फिल्म का नाम! मूवी में इस सुपरस्टार को किया था सुनील शेट्टी ने रिप्लेस

‘Hera Pheri’ नहीं था पहले अक्षय कुमार-परेश रावल की फिल्म का नाम! मूवी में इस सुपरस्टार को किया था सुनील शेट्टी ने रिप्लेस

Hera Pheri Unknown Fact: बॉलिवुड की मोस्ट आइकोनिक फिल्म ‘हेरा फेरी’, साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा फेक्ट है, जो शायद ही आप जानते होंगे. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल का नाम शुरु में हेरा फेरी नहीं था, आइये जानते हैं क्या रखा था मेकर्स ने फिल्म “हेरा फेरी” का नाम.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 22, 2026 18:30:32 IST

Mobile Ads 1x1

‘Hera Pheri’ Wasn’t the Original Title:  अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘हेरा फेरी’ 2000 में रिलीज हुई थी, जो आज के समय में बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक और कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में से एक है. यह फिल्म अपनी जबरदस्त अनोखी कहानी, राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी), और बाबूराव (परेश रावल) की शानदार कॉमेडी टाइमिंग और यादगार डायलॉग्स के लिए जानी जाती है औरआज भी कई लोगों की फेवेरेट फिल्मों में से एक हैं. बॉलीवुड की यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे लोग चाहकर भी नहीं भूला सकते है. फिल्म हेरा फेरी के एक-एक डायलोग लोगों की जुबान पर चढ़े हुए और हर सीन लोगों को मुह जुबानी याद होगा. इस फिल्म की दमदार कहानी लोगों ते दिलो दिमाग पर छाई हुई है. 

फिल्म ‘हेरा फेरी 2’ भी हुई थी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर

फिल्म  ‘हेरा फेरी’ की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स ने साल 2026 में इसका सिक्वल रिलीज किया था ‘फिर हेरा फेरी’. यह फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बड़ी कमर्शियल हिट बनी.  फिल्म फिर हेरा फेरी के दूसरे पार्ट को इसलिए पसंद किया गया हैं, क्योंकि इसका पहला पार्ट  ‘हेरा फेरी’ लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था, इसलिए आज भी जब भी फिल्म हेरा फेरी का नाम आता है, तो लोगों को पहला पार्ट ही याद आता है. इस फिल्म के मिम्स और फनी वीडियोज सोशल मीडिया पर आज भी छाए हुए है, जो आपको कभी ना कभी जरूर देखने को मिल जाएंगे. फिल्म ‘हेरा फेरी’ के डायरेक्टर प्रियदर्शन हैं, जबकि ‘फिर हेरा फेरी’ को नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया है. लेकिन क्या जानते हैं कि फिल्म ‘हेरा फेरी’ का पहला नाम ‘हेरा फेरी’  नहीं था. इस फिल्म से जुड़े इस फेक्ट के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं.

फिल्म ‘हेरा फेरी’ का पहला नाम ‘हेरा फेरी’  नहीं था.

दरअसल,  अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की इस फिल्म का पहला नाम  ‘हेरा फेरी’ नहीं था बल्कि प्रोजेक्ट का नाम रफ्तार था. यह सुपरहिट फिल्म एक एक्शन-कॉमेडी बनाी जाने वाली थी. इतना ही नहीं इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को भी क्साट किया जाने वाला था, लेकिन किसी कारण से बाद में संजय दत्त को फिल्म में रिप्लेस कर दिया गया और उनकी जगह सुनिल शेट्टी के कास्ट किया गया. बता दें कि बॉलीवुड की यह सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म 1989 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग की रीमेक थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने उस वक्त 12.50 करोड़ कमाए थे. जो उस दौर में जबरदस्त सफलता थी.

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > ‘Hera Pheri’ नहीं था पहले अक्षय कुमार-परेश रावल की फिल्म का नाम! मूवी में इस सुपरस्टार को किया था सुनील शेट्टी ने रिप्लेस

‘Hera Pheri’ नहीं था पहले अक्षय कुमार-परेश रावल की फिल्म का नाम! मूवी में इस सुपरस्टार को किया था सुनील शेट्टी ने रिप्लेस

Hera Pheri Unknown Fact: बॉलिवुड की मोस्ट आइकोनिक फिल्म ‘हेरा फेरी’, साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा फेक्ट है, जो शायद ही आप जानते होंगे. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल का नाम शुरु में हेरा फेरी नहीं था, आइये जानते हैं क्या रखा था मेकर्स ने फिल्म “हेरा फेरी” का नाम.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 22, 2026 18:30:32 IST

Mobile Ads 1x1

‘Hera Pheri’ Wasn’t the Original Title:  अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘हेरा फेरी’ 2000 में रिलीज हुई थी, जो आज के समय में बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक और कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में से एक है. यह फिल्म अपनी जबरदस्त अनोखी कहानी, राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी), और बाबूराव (परेश रावल) की शानदार कॉमेडी टाइमिंग और यादगार डायलॉग्स के लिए जानी जाती है औरआज भी कई लोगों की फेवेरेट फिल्मों में से एक हैं. बॉलीवुड की यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे लोग चाहकर भी नहीं भूला सकते है. फिल्म हेरा फेरी के एक-एक डायलोग लोगों की जुबान पर चढ़े हुए और हर सीन लोगों को मुह जुबानी याद होगा. इस फिल्म की दमदार कहानी लोगों ते दिलो दिमाग पर छाई हुई है. 

फिल्म ‘हेरा फेरी 2’ भी हुई थी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर

फिल्म  ‘हेरा फेरी’ की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स ने साल 2026 में इसका सिक्वल रिलीज किया था ‘फिर हेरा फेरी’. यह फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बड़ी कमर्शियल हिट बनी.  फिल्म फिर हेरा फेरी के दूसरे पार्ट को इसलिए पसंद किया गया हैं, क्योंकि इसका पहला पार्ट  ‘हेरा फेरी’ लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था, इसलिए आज भी जब भी फिल्म हेरा फेरी का नाम आता है, तो लोगों को पहला पार्ट ही याद आता है. इस फिल्म के मिम्स और फनी वीडियोज सोशल मीडिया पर आज भी छाए हुए है, जो आपको कभी ना कभी जरूर देखने को मिल जाएंगे. फिल्म ‘हेरा फेरी’ के डायरेक्टर प्रियदर्शन हैं, जबकि ‘फिर हेरा फेरी’ को नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया है. लेकिन क्या जानते हैं कि फिल्म ‘हेरा फेरी’ का पहला नाम ‘हेरा फेरी’  नहीं था. इस फिल्म से जुड़े इस फेक्ट के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं.

फिल्म ‘हेरा फेरी’ का पहला नाम ‘हेरा फेरी’  नहीं था.

दरअसल,  अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की इस फिल्म का पहला नाम  ‘हेरा फेरी’ नहीं था बल्कि प्रोजेक्ट का नाम रफ्तार था. यह सुपरहिट फिल्म एक एक्शन-कॉमेडी बनाी जाने वाली थी. इतना ही नहीं इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को भी क्साट किया जाने वाला था, लेकिन किसी कारण से बाद में संजय दत्त को फिल्म में रिप्लेस कर दिया गया और उनकी जगह सुनिल शेट्टी के कास्ट किया गया. बता दें कि बॉलीवुड की यह सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म 1989 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग की रीमेक थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने उस वक्त 12.50 करोड़ कमाए थे. जो उस दौर में जबरदस्त सफलता थी.

MORE NEWS