संबंधित खबरें
शहनाज गिल कैसे छुपाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला का दर्द, इस Psychic ने किया बड़ा खुलासा, चौंका देगा वीडियो
अपनी गृहस्थी पर लात मारकर विदेश भाग जायेगा रजत, मृणमय से शादी कर सवि को खून के आसूं रुलाएगा अर्श
ये है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स…हर दिन करता है करोड़ों का दान, अंबानी-अडानी को भी देता है मात
Sikandar Teaser: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज, 'सिकंदर' के टीजर में दिखाया धमाकेदार एक्शन
इस बॉलिवुड एक्ट्रेस की कार ने मजदूरों को कुचला, हुई मौत, वायरल हो रहा है वीडियो
मनहूस कहकर बॉलीवुड ने इस हसीना का छोड़ा था हाथ, आज गूगल में हेड बनकर करोड़ों कमा रही है ये एक्ट्रेस
India News (इंडिया न्यूज़), TV Celebs Eid 2023 Celebration, मुंबई: 21 अप्रैल 2023 को चांद दिखने के बाद आज पूरा देश ईद के जश्न में डूबा हुआ है। आज ईद के मौके पर सभी अपने परिवार वालों के साथ इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मना रहें हैं। बता दें कि सितारों की ईद भी हमेशा खास रहती है। टीवी स्टार्स अपनी-अपनी फैमिली के साथ इस त्योहार को धूमधाम से मना रहें हैं और इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने फैंस को ईद की बधाई भी दे रहें हैं। तो यहां जानिए कि किन सेलेब्स ने किस अंदाज में ईद का उठाया लुत्फ।
आपको बता दें कि शादी के बाद टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) अपने पति शानवाज शेख के साथ पहली ईद मना रहीं हैं। उन्होंने अपने फैंस को भी ईद की बधाई दी है। देवोलीना ने अपनी खूबसूरत फोटो शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है।
येलो ड्रेस और व्हाइट दुपट्टे में देवोलीना बहुत खूबसूरत नज़र आ रही हैं। चांद स्टाइल रिंग, ज्वेलरी और पासा में वह बहुत हसीन लग रही हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) कश्मीर की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने होमटाउन में ही ईद सेलिब्रेट की है। हिना ने खूबसूरत वादियों से अपनी मन मोह देने वाली फोटोज़ शेयर की हैं। गोल्डन कुर्ता-पायजामा और पिंक दुपट्टे में हिना खान की खूबसूरती देखने लायक है। साथ ही हिना ने खुले बाल और कम मेकअप के साथ अपने लुक को सादगी से निखारा है। इन फोटो के साथ हिना ने खास तरीके से फैंस को ईद की विशेज देते हुए लिखा, “कश्मीर की कली जन्नत ए कश्मीर में ईद सेलिब्रेट कर रही है। ईद मुबारक सभी को।”
वहीं, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ फेम नकुल मेहता (Nakul Mehta) ने ईद के मौके पर अपनी फैमिली फोटो शेयर की। इस फोटो के साथ नकुल ने कैप्शन में लिखा, “सबका भाई सबकी जान, सूफी जान। ईद मुबारक प्यारो।” इस फोटो में नकुल अपने बेटे के साथ व्हाइट कुर्ता में ट्विनिंग करते नज़र आए, जबकि उनकी वाइफ येलो सूट में काफी सुंदर दिख रही हैं।
सुंबुल तौकीर ने अपने नए घर में पिता और बहन के साथ ईद सेलिब्रेट किया। येलो कलर के सूट में सुंबुल बहुत प्यार लग रही थीं। इन फोटोज़ के साथ एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ईद की बधाई दी।
वहीं, शीजान खान ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर व्हाइट कुर्ता में फोटो शेयर कर फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है। इस कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “ईद की मुबारकबाद। शांति और प्यार।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.