Hina Khan Umrah Mecca: टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वह सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती है। इन दिनों एक्ट्रेस सउदी अरब के मक्का मदीना में उमराह करने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। लगातार धार्मिक पोस्ट के चलते हिना खान को ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा गया है। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए हिना खान ने एक पोस्ट शेयर किया है।
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आज शनिवार को लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। हिना इन तस्वीरों में सउदी अरब के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का मदीना में उमराह परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं। हिना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में अपनी पहली उमराह जर्नी को बयां किया है। हिना ने कैप्शन में लिखा, “हर कोई जानता है कि भगवान महान हैं। पवित्र इरादे और एक विनम्र इच्छा को भगवान के घर में कभी भी खारिज नहीं किया जा सकता और उन सभी लोगों के लिए जो मुझे जज कर रहे हैं कि मेरे धार्मिक पोस्ट के लिए राइट और सेंट्रल में..”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं बस इतना कह सकती हूं कि मैं कोई संत नहीं हूं, लेकिन मैं वास्तव में नीयत, दया और अच्छे कर्मों में विश्वास रखती हूं। बाकी आप सब को अपने कर्म का खुद ऊपर जाकर जवाब देना है, प्यार फैलाओ।” हिना ने इस तरह उन्हें ट्रोल करने वालों को अच्छी नसीहत दी है।
देखें पोस्ट:- https://www.instagram.com/p/CqNIwAjIUCH/?utm_source=ig_embed&ig_rid=99fb5479-11b7-449e-8df3-f0b7bd480916
देखें पोस्ट:- https://www.instagram.com/p/CqFRFtsog7i/?utm_source=ig_embed&ig_rid=17b569da-7e23-4fed-bf27-d54a3e887620
बता दें कि हिना खान ने इससे पहले सोशल मीडिया पर अपने उमराह की कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों को शेयर कर हिना ने बताया कि यह उनकी लाइफ का पहला उमराह रहा। जिसे एक्ट्रेस ने अपनी मां और भाई के साथ पूरा किया है।
Also Read: ऋषभ पंत से जुड़ा सवाल किए जाने पर भड़कीं उर्वशी रौतेला, बोलीं- ‘आपको चाहिए टीआरपी…’
Sam Konstas vs Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),GST Return Last Date: जो व्यापारी जीएसटी के दायरे में आते हैं,…
India News (इंडिया न्यूज), Kotputli Borewell Rescue: राजस्थान के कोटपूतली के किरतपुरा गांव में बोरवेल…
History of Naga Sadhu: बाहर से देखने पर नागा साधुओं का जीवन त्यागमय लगता है।…
आमतौर पर चोर चोरी करने के लिए रात का समय चुनते हैं। लेकिन यहां पर…
India News (इंडिया न्यूज),MP Road Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के जामगेट घाट पर बुधवार…