India News (इंडिया न्यूज़), Hindu Sena Files Complaint Against ‘Adipurush’, मुंबई: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज हो चुकी है। बता दें कि सिनेमाघरों में रामभक्तों का उत्साह दिख रहा है। हर शो में एक सीट भगवान राम के परमभक्त हनुमान जी के लिए खाली रखी जा रही है। साथ ही शो के दौरान जय श्रीराम के नारे भी सुनाई दे रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच एक हिंदू संगठन ने फिल्म के प्रति नाराजगी जाहिर की है। हिंदू सेना की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस फिल्म की वजह से रामायण, भगवान श्रीराम और देश की संस्कृति का मजाक बन रहा है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंची इस याचिका में संगठन ने फिल्म पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। याचिका में कहा गया कि फिल्म में ‘रामायण’, भगवान राम और “हमारी संस्कृति” का मजाक उड़ाया है। इसके अलावा इस याचिका में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली कोर्ट से ‘आदिपुरुष’ में रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान से संबंधित कथित आपत्तिजनक सीन्स को हटाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि कि सीन रामायण में पाए जाने वाले धार्मिक चरित्रों के चित्रण के विपरीत हैं।
Hindu Sena National President files PIL in #DelhiHighCourt seeking removal of alleged “objectionable scenes” in #Adipurush film relating to “Ravana, Lord Ram, Mata Sita and Hanuman.”
Scenes are contrary to depictions of religious characters as found in Ramayana, the plea states. pic.twitter.com/Hage83gFjG
— Live Law (@LiveLawIndia) June 16, 2023
एक रिपोर्ट में बताया गया कि रिलीज से पहले ही ‘आदिपुरुष’ की करीब 10 लाख टिकट एडवांस में ही बुक हो चुकी थी। इस आंकड़े के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन ही बंपर कमाई करने वाली है। लेकिन फिल्म देखने वाले दर्शकों में से कुछ ने फिल्म में दिखाए गए वीएफएक्स को बचकाना बताया है। इसके साथ ही फिल्म के डायलॉग को लेकर भी ट्रोल किया जा रहा है।
A right-wing organisation named Hindu Sena has filed a PIL in Delhi HC against the movie Adipurush.
The organisation said that the movie has mocked the Ramayana, Lord Ram and "our culture". #DelhiHighCourt #AdipurushReview #Adipurush pic.twitter.com/a5sdPaLvFc
— Bar and Bench (@barandbench) June 16, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.