Live
Search
Home > मनोरंजन > हॉलीवुड से कॉपी-पेस्ट हैं आपकी बॉलीवुड की ये पसंदीदा फिल्में, लिस्ट में एक नाम देख नहीं होगा यकीन

हॉलीवुड से कॉपी-पेस्ट हैं आपकी बॉलीवुड की ये पसंदीदा फिल्में, लिस्ट में एक नाम देख नहीं होगा यकीन

बॉलीवुड हॉलीवुड की कहानियों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपनी स्टाइल में पेश करता रहा है. आईए जानते हैं कि कौन सी ऐसी फिल्में है जो सीधे या फिर इनडायरेक्ट रूप से हॉलीवुड की कहानियों से प्रेरित होती है.

Written By: Anuradha Kashyap
Last Updated: September 21, 2025 13:18:52 IST

बॉलीवुड हमेशा से अपनी फिल्मों के लिए जगह-जगह से प्रेरणा लेता है, कभी वह किताबों से, कभी नाटकों से तो कभी हॉलीवुड फिल्मों से.  हिंदी सिनेमा के काफी सारे डायरेक्टर्स ऐसे हैं जो किसी भी अवसर को हाथ से नहीं जाने देते हाल ही में कई फिल्मों के अधिकार खरीदकर आधिकारिक रीमेक बनाए जाने लगे हैं,लेकिन इससे पहले बॉलीवुड हॉलीवुड की कहानियों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपनी स्टाइल में पेश करता रहा है. आईए जानते हैं कि कौन सी ऐसी फिल्में है जो सीधे या फिर इनडायरेक्ट रूप से हॉलीवुड की कहानियों से प्रेरित होती है.

Judwaa – Twin Dragons

1997 में सलमान खान की फिल्म जुड़वा आई थी जो की हॉलीवुड फिल्म Twin Dragons से प्रेरित थी इस कहानी में जन्म से अलग हुए जुड़वा भाई होते है जो एन्ड में मिलते हैं . Twin Dragons की भी कहानी ऐसी ही रोमांचक थी जिसने बॉलीवुड को इतनी अट्रैक्ट किया कि सलमान ने इसे पर्दे पर बिल्कुल जिंदा ही कर दिया हाल ही में वरुण धवन के साथ इस फिल्म का नया रीमेक बनाया गया है. 

Krrish – Paycheck

कृष फिल्म का आईडिया हॉलीवुड की फिल्म Paycheck से लिया गया है, कहानी में मुख्य कैरक्टर को फ्यूचर की घटनाओं का पता लगता है और वह अपनी जिंदगी को बदलने की कोशिश करता है जबकि कृष पूरी तरीके से Paycheck से इंस्पायर्ड नहीं है लेकिन उसके कुछ-कुछ स्ट्रक्चर्स और कुछ कुछ सीन उससे प्रेरणा जरूर लेते हैं. 

Kyo Ki… Main Jhuth Nahin Bolta – Liar Liar

जिम कैरी Liar Liar में एक वकील का रोल प्ले करते हैं जो  झूठ बोलने में असमर्थ हो जाता है और उसकी जिंदगी में ऐसी घटनाएं होती हैं जो ऑइडियन्स को हसंने पर  मजबूर करती हैं.  इसे देखकर बॉलीवुड ने  क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता बनायी जिसमें गोविंदा ने एक एडवोकेट की भूमिका निभाई है इस फिल्म की कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया। 

Partner – Hitch

विल स्मिथ Hitch  में रिलेशनशिप एडवाइजर का रोल प्ले करते हैं, बॉलीवुड ने 2 साल के अंदर ही इसका रीमेक बनाया और उसे फिल्म का नाम था पार्टनर जिसमें सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे और वह गोविंदा के लव गुरु बनकर उनका साथ देते हैं.  इस फिल्म में हूयमर, रोमांस और कॉमेडी भर भर के देखने को मिलती है. 

Mere Yaar Ki Shaadi Hai – My Best Friend’s Wedding

My Best Friend’s Wedding से प्रेरित होकर बॉलीवुड ने फिल्म मेरे यार की शादी है बनाई है जिसमें दोस्ती और रोमांस की कहानी को दिखाया गया है जूलिया रॉबर्ट की हॉलीवुड वर्जन की तरह यह फिल्म शादी, प्यार और फ्रेंडशिप के इमोशंस को काफी अच्छे तरीके से दिखाती है. 

Dostana – Now I Pronounce You Chuck and Larry

यशराज फिल्म की दोस्ताना ने हॉलीवुड की Now I Pronounce You Chuck and Larry से इंस्पिरेशन ली थी दो दोस्तों की कॉमिक लाइफ इसमें दिखाई गई है.  फिल्म ने स्टाइल म्यूजिक हूयमर को बहुत ही अच्छे तरीके से पेश किया है, हिंदी फिल्म ने इसे इंडियन टच के साथ एक नया लुक दिया। 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?