ADVERTISEMENT
होम / Live Update / फ्री फ्री फ्री !Netflix चलाना हुआ फ्री, जानें कैसे बिना पैसे दिए चलाए महीनों तक

फ्री फ्री फ्री !Netflix चलाना हुआ फ्री, जानें कैसे बिना पैसे दिए चलाए महीनों तक

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : August 28, 2023, 10:19 pm IST
ADVERTISEMENT
फ्री फ्री फ्री !Netflix चलाना हुआ फ्री, जानें कैसे बिना पैसे दिए चलाए महीनों तक

India News(इंडिया न्यूज ),( how to watch netflix for free): लॉकडाउन के बाद से OTT को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ा है। अब लोग टीवी में समय बिताने की बजाय ओटीटी देखना पसंद कर रहे है। OTT में नेटफ्लिक्स यूजर्स की पहली पसंद है, क्योंकि नेटफ्लिक्स में इंडियन शो के अलावा बाकी देशों की भी फिल्म और सीरीज देखने को मिलती है। भारत में नेटफ्लिक्स के प्लान भी ज्यादा महंगा नहीं है। लेकिन फिर भी लोग पैसा खर्चा करने की जगह फ्री में देखने के लिए जद्दोजहत करते है। लेकिन अब इसका हल मिल गया है। यह स्मार्ट काम करके यह सुविधा प्राप्त कर सकते है। एयरटेल, जियो, वीआई जैसी कंपनियां अपने प्लान्स के साथ फ्री नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दें रही है। नेटफ्लिक्स के अलावा अन्य OTT प्लैटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन भी मिल जाते है। आइए देखते है कौन से है वो प्लान।

जियो का 1,499 रुपये का प्लान

इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग और फ्री नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 84 दिनों की वैधता के साथ यह प्लान मिलता है, इसमें ग्राहकों को हर दिन 3 जीबी इंटरनेट का और 40GB का अतिरिक्त डेटा प्लान में शामिल किया गया है। कुल मिलाकर इस प्लान में आपको 84 दिनों के लिए कुल 292 जीबी और फ्री नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिपशन मिलता है।

जियो का 1,099 रुपये का प्लान

इस प्लान में, ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग और फ्री OTT नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होती है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी का डेटा मिलता है, 84 दिनों में आपको कुल 168 जीबी का इंटरनेट और OTT नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जियो का 699 रुपये का पोस्टपेड प्लान

इस प्लान में, एक बिल साइकल के दौरान फ्री नेटफ्लिक्स अनलिमिटेड इंटरनेट और मुफ्त वॉयस कॉलिंग प्रदान किया जाता है। इसके साथ अमेज़न प्राइम का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में 100GB का डेटा बेनिफिट यूजर्स को दिया जाता है।

जियो का 1,499 रुपये पोस्टपेड प्लान

इस प्लान में, यूजर्स को एक बिल साइकल समय के दौरान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन और अमेजन प्राइम दोनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड डेटा और मुफ्त वॉयस कॉलिंग दिया जाता है। इसके साथ, 300GB का डेटा बेनिफिट मिलता है।

एयरटेल के 1,499 रुपये का प्लान

एयरटेल द्वारा इस प्लान में,150GB इंटरनेट मिलता है, जिसमें हर दिन 100 SMS दिया गया है। इसके अलावा लोकल/STD रोमिंग कॉल की अनलिमिटेड सुविधा शामिल है। इस प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज्नी+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें-Upcoming Film: इस फिल्म में साथ नजर आ सकते है अमिताभ और शाहरुख, फैंस को है इंतजार

Tags:

movie

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT