India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan and Saba Azad: ‘फाइटर’ फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इंडिस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं। ऋतिक से जुड़ी हर एक अपडेट को जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। फिल्मी करियर के अलावा ऋतिक रोशन अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। खासतौर पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) को लेकर उनका नाम सुर्खियां बटोरता है। इस बीच ऋतिक रोशन और सबा आजाद का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ये कपल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ है।
आपको बता दें कि लंबे समय से ऋतिक रोशन और सबा आजाद एकृ-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। अक्सर इस बी टाउन कपल को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहता है। अब ऋतिक और सबा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ऋतिक रोशन अपनी प्रेमिका सबा आजाद का हाथ थामे मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखाई दे रहें हैं। इस दौरान ये कपल बेहद कूल अंदाज में नजर आ रहा है। दरअसल, ऋतिक और सबा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद विदेश से वापस इंडिया लौटे हैं, जिसके चलते उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में ऋतिक एयरपोर्स पायलट की भूमिका में मौजूद हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ नजर आएंगे।
Read Also:
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।