Hrithik Roshan Birthday Special: शानदार अभिनय, जबरदस्त डांस, गहरी आंखें और प्रभावशाली पर्सनालिटी के बादशाह ऋतिक रोशन आज भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. हालांकि इस सफलाते के पीछे संघर्ष, दर्द और आत्मविश्वास की एक ऐसी कहानी छिपी है, जो लाखों युवाओं को हमेशा प्रेरित करती है. एक दौर था जब डॉक्टरों ने अभिनेता को कह दिया कि ये कभी सही से बोल नहीं पाएंगे, लेकिन फिर उनकी मेहनत ने उन्हें ऐसा स्टार बनाया कि 30 हजार लड़कियों ने शादी के प्रस्ताव भेज डाले. ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर जानिए उनके जीवन से जुड़ी खास बातें.
हकलाने के कारण लोग उड़ाते थे मजाक
ऋतिक रोशन को बचपन से ही हकलाने की गंभीर समस्या थी. इस डर के कारण वो स्कूल में जब मौखिक परीक्षा होती थी, तो उसमें नहीं जाते थे, क्योंकि बच्चे उनका मजाक भी उड़ाते थे. इसे सही करने के लिए स्पीच थेरेपी ली, फिर धीरे-धीरे यह समस्या खत्म हो गई. आज हम सभी जानते हैं कि अभिनेता के बोलने का अंदाज मनोरंजन जगत में काफी शानदार है. हिंदी फिल्मों के उनके कई डायलॉग हैं, जो दर्शकों के जुबां पर हैं.
जब डॉक्टरों ने कहा- कभी नहीं कर पाएंगे डांस
अभिनेता का शुरुआती जीवन काफी मुश्किलों से भरा रहा. करीब 19 साल की उम्र में ऋतिक रोशन को बहुत धक्का महसूस हुआ, जब डॉक्टरों ने कहा कि वह कभी डांस नहीं कर पाएंगे. आपको बताते चलें कि एक्टर को स्पाइनल डिस्क हर्निएशन की समस्या हो गई थी. लेकिन अभिनेता के डांस के प्रति जुनून और निरंतर मेहनत के बाद उन्होंने इस समस्या से निजात पाई, जो लोगों के लिए प्रेरणा है. आज ये किसी से छिपा नहीं है कि बेस्ट डांसर की श्रेणी में अभिनेता का नाम शुमार है.
जब 30 हजार लड़कियों ने भेजा शादी का प्रपोजल
ऋतिक रोशन ने फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू किया और पहली ही फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार दिया. इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. एक शो में अभिनेता ने बताया था कि इस फिल्म के रिलीज के बाद उन्हें करीब 30 हजार ने लड़कियों ने शादी के प्रस्ताव भेजे थे. यह एक्टर की जबरदस्त दीवानगी को दिखाता है. आपको बताते चलें कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने डबल रोल किया था और उनके साथ अमीषा पटेल इसमें मुख्य भूमिका में थी. अभिनेता के पिता राकेश रोशन द्वारा इसका निर्देशन किया गया था. इसके अलावा फिल्म को करीब 90 अवार्ड कुल मिले थे.
100 रुपये मिली थी पहली सैलरी
अभिनेता जब छह साल के थे, तो उनके नाना जे. ओम प्रकाश ने उन्हें 100 रुपये की पहली सैलरी दी थी. यह सैलरी उन्हें 1980 में फिल्म ‘आशा’ में जीतेंद्र के साथ डांस करने के लिए मिली थी। इन पैसों से ऋतिक रोशन ने अपने खिलौने खरीदे थे.