संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़),Hrithik Roshan And Priyanka Chopra, दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। बता दें, वेब सीरीज़ सिटाडेल को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया हैं।
जिसके बाद ग्लोबल आइकन प्रियंका की वेब सीरीज को सिर्फ विदेश में ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। क्योंकि सबसे पहले महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर प्रियंका का एक फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिख ‘इस वीकेंड पर मैंने सिटाडेल वेब सीरीज का पहला एपिसोड देख है। रुसो ब्रदर्स की इस शानदार ओटीटी पेशकश को देखकर अपनी जगह से हिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक्शन अवतार से काफी इंप्रेस किया है, उनका ये नया तजुर्बा बहुत शानदार लगा। हमारे ज्यादातर एक्शन हीरो की तरह ही प्रियंका के एक्शन में भी दम नजर आया है। फौजी लोग अपनी महत्वकांक्षा के लिए काफी जाने जाते हैं और इस रोल में कहीं न कहीं पीसी फिट बैठती हैं। वह अपनी शर्तों पर लाइफ के पूरे मजे ले रही हैं।’ तारीफ किए थे।
Caught the first episodes of Citadel over the weekend. Was left unmoved by the typical Russo brothers OTT plot but seeing @priyankachopra as an action hero was a revelation. She puts most of our male action heroes in the shade. Fauji brats are famous for being ambitious &… https://t.co/1tlmnqlF8x
— anand mahindra (@anandmahindra) May 2, 2023
जिसके बाद अब प्रियंका के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर वेब सीरीज पर रिएक्शन दिया हैं। साथ ही पीसी की तारीफ करते हुए लिखे, सिटाडेल में प्रियंका को देखना एक बेहतरीन सरप्राइज़ है! शानदार काम। साथ ही, इनक्रिडिबल एंटरटेनिंग शो। शानदार डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले। पीसी तुमने इस बार मार ही डाला, वैरी प्राउड। जिसके बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, शुक्रिया मेरे दोस्त।
यह भी पढ़ें: तमन्ना को छोड़ अखबार में इश्तिहार दे अपने लिए दुल्हनियां ढूंढ रहे हैं विजय वर्मा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.