Payal Ghosh Suicide Note: बॉलीवुड में कुछ सालों पहले #Metoo कैंपेन के चलते कई अभिनेत्रियों ने सेलेब्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। इन अभिनेत्रियों में से एक पायल घोष भी थीं। निर्देशक अनुराग कश्यप के ऊपर उन्होंने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद से वह अक्सर लाइमलाइट में छाई रहीं। मगर आज एक बार फिर पायल घोष सुर्खियों में छाई हुई हैं। पायल के सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल, पायल घोष ने सुसाइड नोट शएयर किया है। उनका ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

पायल घोष ने शेयर किया सुसाइड नोट

पायल घोष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है। उनके इस पोस्ट ने बी-टाउन में तहलका मचा दिया है। अपने पोस्ट में पायल ने लिखा, “अगर उनकी मौत हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।” उनके इस पोस्ट को देख सभी घबरा गए हैं। उन्होंने एक के बाद एक दो पोस्ट शेयर किए हैं।

Payal Ghosh Suicide Note

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा-

एक्ट्रेस ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, “ये मैं हूं पायल घोष, अगर मैं सुसाइड और हार्ट अटैक से मर जाऊं तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा?” इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस ने एक अपनी एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक ऐसा कैप्शन लिखा है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है।

देखें पोस्ट:- https://www.instagram.com/p/Cpk8ONkKKm6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=736779b7-3eb9-4f57-ae9a-f084194aa55b

“मैं सुशांत नहीं मैं पायल घोष हूं”

पायल घोष ने लिखा, “ओशिवारा पुलिस स्टेशन… पुलिस आई थी मेरे घर पर… मुझे कुछ हो गया ना तो कोई नहीं बचेगा… मेरे साइकेट्रिस्ट से पूछिए… मैं किस कंडीशन में हूं… मैं सुशांत नहीं मैं पायल घोष हूं। मरूंगी तो सबको साथ में लेकर मरूंगी।” इस तरह खुद को सुशांत सिंह राजपूत से कंपेयर करके उन्होंने हैरान कर दिया है।

देखें पोस्ट:- https://www.instagram.com/p/CpmL7XbqSwy/?utm_source=ig_embed&ig_rid=462370e0-2ae6-4650-b76a-485452816753

Also Read: विकास मालू की पत्नी के दावे पर सतीश कौशिक की वाइफ का रिएक्शन, कहा- ‘प्लीज ये खेल मत खेलो’