India News(इंडिया न्यूज़), IFFI 2023, दिल्ली: 90 के दशक से दिलों पर राज करने वाली ‘धकधक गर्ल’ के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित आज भी लाखों दिलों में बसती हैं। कभी ‘मोहिनी’ तो कभी चंद्रमुखी बनकर, एक्ट्रेस अपनी अदाओ से हर किरदार में जान डालने में कामयाब रही हैं। बेमिशाल खूबसूरती और अदाओ के साथ-साथ माधुरी दीक्षित अपने कमाल के डांस के लिए भी जानी जाती हैं।
इस खास अवॉर्ड से अनुराग ठाकुर ने माधुरी दीक्षित को किया सम्मानित
यही वजह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस को ’54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ में एक खास अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की। उन्होंने खास अंदाज में एक्ट्रेस को सम्मानित किया और एक्ट्रेस के लिए एक खास पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
एक्ट्रेस की तारीफ में लिखे ये शब्द
युगों-युगों से एक प्रतीक, @माधुरी दिक्षित चार अविश्वसनीय दशकों से हमारी स्क्रीन को अद्वितीय प्रतिभा से सुशोभित किया है। उत्साहपूर्ण निशा से लेकर मनोरम चंद्रमुखी तक, राजसी बेगम पारा से लेकर अदम्य रज्जो तक, उनकी बहुमुखी प्रतिभा की कोई सीमा नहीं है। आज, जब हम 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सिनेमा में उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने वाली प्रतिभाशाली, करिश्माई अभिनेत्री को ‘भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान’ पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं, तो हम प्रशंसा से भर गए हैं। एक असाधारण यात्रा का उत्सव, एक चिरस्थायी विरासत को सम्मान।
इसके अलावा बता दें कि आज से गोवा में IFFI की शुरुआत हो चुकी है। जिस इवेंट में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं।
ये भी पढ़े-
- Amitabh Bachchan Tweet: फाइनल मैच के दौरान अमिताभ बच्चन ने किया था ये ट्वीट, अब लोग निकाल रहे भड़ास
- Animal: सलोनी बत्रा ने शेयर की एनिमल की BTS तस्वीरें, कैप्शन में लिखी ये बात