संबंधित खबरें
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
रिवीलिंग ड्रेस पहन इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट, डिलीवरी के बाद इस चीज से कर रही स्ट्रगल, जानें क्या है वजह?
India News(इंडिया न्यूज़), IFFI 2023, दिल्ली: बता दे कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को लेकर इस बार के अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में एक बड़ी घोषणा की है। जिसे जानने के बाद लोगों के अंदर और भी उत्साह जाग चुका है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सोमवार को 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का उद्घाटन करते हुए देश में विदेशी फिल्मों के निर्माण के लिए प्रोत्साहन को बढ़ाते हुए देश में होने वाली खर्च के प्रतिपूर्ति की सीमा को बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
इस बड़े कदम को उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म परियोजनाओं को भारत में आकर्षित करने के लिए ठाकुर ने कहा, पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में केंद्र सरकार ने भारत में विदेशी फिल्मों के निर्माण के लिए एक प्रोत्साहन योजना शुरू की थी। इसमें देश में किए गए खर्च का 30% तक प्रतिपूर्ति की पेशकश की गई थी। जिसकी सीमा 2.5 करोड़ की थी। अधिकतम प्रोत्साहन अब 30 करोड़ रुपए की बढ़ी हुई सीमा के साथ किया गया खर्चे पर 40% तक होगा। IFFI 2023
Indian Media Entertainment Industry with an annual growth rate of 20% and the market is hailed as 5th largest and most globalised industry in the world: Anurag Thakur, I&B Minister at inauguration of 54th Goa International Film Festival (20/11) pic.twitter.com/69hfACz7Lc
— ANI (@ANI) November 21, 2023
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “फिल्म बाजार के उद्घाटन पर मैं कह सकता हूं कि भारत में मीडिया और मनोरंजन उद्योग की वृद्धि सालाना 20% है। आज हम दुनिया की 5 सबसे बड़े बाजारों में से एक है। भारत का फिल्म उद्योग न केवल दक्षिण पूर्वी एशिया में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़े बाजार में से एक है। वही 9 दिन चलने वाले समारोह में कुल 270 फिल्में दिखाई जाएगी। इस फिल्म के महोत्सव में ब्रिटिश फिल्म ‘कैचिंग डस्ट’ पहली और अमेरिका की ‘फेदर वेट’ अखिरी फिल्म होगी।
जैसे कि सभी को पता है की फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पुरस्कार के लिए पांच सदस्य जूरी की प्रमुख रूप में काम करेंगे दिव्या दत्ता, प्रोसेनजीत चटर्जी, और फिल्म निर्माता कृष्णा डीके और उत्पल बोरपुजारी उद्घाटन श्रेणी के लिए पूरी जूरी पैनल का हिस्सा है। 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म से 10 भाषाओं में कुल 32 प्रस्तुतियों को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पुरस्कार के लिए चुना गया है।
आखिर में बता दे की 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले समझ में प्रतिष्ठित हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डालो इसको प्रतिष्ठित सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइमलाइट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वह 28 नवंबर को IFFI मास्टर क्लास को भी संबोधित करने वाले है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.