India News (इंडिया न्यूज़), International Film Festival of India 2023 Opening Ceremony: गोवा के पणजी में सोमवार, 20 नवंबर को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2023) का रंगारंग आगाज हुआ। बता दें कि ये फिल्म फेस्टिवल का 54वां संस्करण है। समारोह का उद्घाटन सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। IFFI 2023 गोवा में 20 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक आठ दिनों तक चलेगा। फेस्टिवल में दुनियाभर के फिल्ममेकर्स शामिल होंगे। इवेंट की ओपनिंग सेरमनी में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारें पहुचें। इनमें एक्टर्स से लेकर फिल्म मेकर्स और सिंगर तक मेहमानों की लंबी लिस्ट शामिल हैं।
इन सितारों ने की शिरकत
आपको बता दें कि IFFI 2023 की सेरेमनी को पहले दिन करिश्मा तन्ना और अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया है। इस इवेंट में सनी देओल, माधुरी दीक्षित, विजय सेतुपति, शाहिद कपूर, श्रिया शरन, दिव्या दत्ता, श्रेया घोषाल, करण जौहर, संजय मिश्रा, समेत कई स्टार्स ने शिरकत की। ओपनिंग सेरेमनी में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।
ये एक्टर्स भी होंगे शामिल
इनके अलावा IFFI 2023 में सलमान खान, ए आर रहमान, अनुपम खेर, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विद्या बालन, अदिति राव हैदरी, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी समेत कई और एक्टर्स आने वाले दिनों में शामिल होंगे।
माधुरी दीक्षित को मिला ये खास अवॉर्ड
देश में आर्ट और कल्चर का बढ़ावा देने के लिए हर साल नवंबर में IFFI का आयोजन किया जाता है। इस दौरान कई अलग-अलग जॉनर की विभिन्न भाषाओं की फिल्में दिखाई जाती हैं। कई आर्टिस्ट को सम्मानित भी किया जाता है। इस साल बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित को एक खास अवॉर्ड से नवाजा गया है। जी हां, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया।
‘फर्रे’ का हुआ प्रीमियर
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री अग्निहोत्री जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था। थिएट्रिकल रिलीज से पहले IFFI 2023 में फिल्म का प्रीमियर किया गया।
Read Also:
- Shakira Tax Fraud: टैक्स फ्रॉड मामले में फंसी पॉप सिंगर शकीरा, स्पेन सरकार को चुकानी होगी करोड़ों की मोटी रकम (indianews.in)
- ‘कैजुअल डेटिंग’ वाले कमेंट पर Deepika Padukone के सपोर्ट में आईं Twinkle Khanna, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब (indianews.in)
- मुंबई लौटे Virat Kohli और Anushka Sharma, कपल का रूड व्यवहार देख लोगों ने किया ट्रोल (indianews.in)