Ikkis Box Office Collection Day 4: नए साल यानी 1 जनवरी को रिलीज हुई वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ आने से पहले ही काफी ज्यादा चर्चा में थी. रिलीज के बाद भी फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिस्पॉन्स मिले थे और सोशल मीडिा पर भी लोग फिल्म ‘इक्कीस’ की काफी तारीफ कर रहे हैं. लेकिन फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. रिलीज के पहले दिन फिल्म का प्रदर्शन काफी अच्छा था, ‘इक्कीस’ ने डे1 पर बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ तक का कलेक्शन किया था. लेकिन यह फिल्म अपने चौथे दिन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं और अपने लागत जीतना कमाने से भी काफी दूर है.
फिल्म ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर एवरेज स्पीड बनाए हुए है. सैक्निल्ककी रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 4 दिनों में यानी अब तक 15 करोड़ की कमाई की है. इक्कीस ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे दिन 3.5 करोड़ और तीसरे दिन यानी कि पहले शनिवार के दिन करीब 4.65 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी. चौथे दिन यानी रविवार 4 जनवरी को को फिल्म ‘इक्कीस’ ने बॉक्स ऑफिस पर 0.84 करोड़ कलेक्शन किया, जो कि बेहद कम हैं टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें को फिल्म ‘इक्कीस’ ने अब तक 15.97 करोड़ रुपये कमाए है.
फिल्म ‘इक्कीस’ का बजट कितना है ?
फिल्म ‘इक्कीस’ के बजट की बात करें तो इसका बजट कुल 60 करोड़ रुपये था. अगर फिल्म थोड़ी रफ्तार पकड़ लें तो, बॉक्स ऑफिस पर बजट आसानी से वसूल कर लेगी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो बजट के करीब पहुंचना भी बेहद मुश्किल पड़ सकता हो जाएंगा और मेकर्स को खून के आंसू रोने पड़ेंगे.
फिल्म ‘इक्कीस’ के कास्ट की फीस कितनी है?
फिल्म इक्कीस की कास्ट फीस की बात करें तो अगस्त्य नंदा हाइएस्ट पेड एक्टर हैं, जिन्हों लीड रोल में इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है. अगस्त्य नंदा ने फिल्म इक्कीस के लिए 70 लाख की फीस ली है. वहीं दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को इस फिल्म के लिए 20 लाख रुपये मिले, अब एक्टर का निधन हो गया है. जयदीप अहलावत ने फिल्म इक्कीस में काम करने के लिए 50 लाख रुपये लिए हैं. अब देखना ये हैं की फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती हैं और मेकर्स को फिल्म से कितना लाभ हो सकता है.