Ikkis Box Office Collection Day 5: अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को यानी नए साल के मौके पर सभी सिनेमाघरों के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म का बज रिलीज से पहले से बना हुआ था. वहीं रिलीज के बाजद फिल्म क्रिटिक्स को काफी पसंद भी आई, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अच्छे रिस्पॉन्स मिले. यही वजह है कि फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ तक का कलेक्शन कर पाई, लेकिन फिल्म की रफतार इसके बाद धिमी हो गई और अब आज 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई
फिल्म ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे5 (Ikkis Box Office Collection Day 5)
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘इक्कीस’ ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की कमाई की कमाई की थी. दूसरे दिन इस फिल्म ने 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे फिल्म ‘इक्कीस’ दूसरे दिन से थोड़ी छलांग लगाई और 4.65 करोड़ कमाए. वहीं चौथे दिन इस फिल्म ने 5 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, जो दूसरे और तीसरे दिन से ज्यादा था, लेकिन फिल्म ‘इक्कीस’ के डे5 का बॉक्स ऑफिल कलेक्शन देख मेकर्स ने फिल्म से उम्मीद हार दी है. इस फिल्म ने पाचवें दिन यानी पहले सोमवार को भारत में 1.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. ऐसे में ‘इक्कीस’ का कुल इंडिया नेट कलेक्शन 21.50 करोड़ हुआ है. वहीं सोमवार को फिल्म की हिंदी ऑक्युपेंसी के अनुसार, करीब 8.19% दर्ज की गई. जो वर्किंग डे के हिसाब से ठीक ठाक है. देखते है अब आने वाले दिनों में मेकर्स को फिल्म से नुकसान होने वाला है या फायदा.
कितना है ‘इक्कीस’ का बजट ? जानें कास्ट की फीस
बजट की बात करें तो फिल्म ‘इक्कीस’ को कुल 60 करोड़ रुपये था में बनाया गया है. इस फिल्म के हाइएस्ट पेड एक्टर अगस्त्य नंदा हैं, जो फिल्म के लीड रोल में इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है. फिल्म इक्कीस के लिए अगस्त्य नंदा ने 70 लाख की फीस चार्ज की है. वहीं जयदीप अहलावत ने फिल्म इक्कीस में काम करने के लिए 50 लाख रुपये लिए हैं. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को इस फिल्म के लिए 20 लाख रुपये लिए थे, अब एक्टर का निधन हो गया है. यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म थी. फिलहाल फिल्म ‘इक्कीस’ अपनी लागत वसुलने से भी बेहद पीछे है.देखते है अब आने वाले दिनों में मेकर्स को फिल्म से नुकसान होने वाला है या फायदा.