India News (इंडिया न्यूज़), Ileana D’Cruz Baby Bump Photo: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं। अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच इलियाना आए दिन अपने बेबी बंप की फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इलियाना डिक्रूज ने एक बार फिर अपनी मिरर सेल्फी शेयर की है, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस फोटो पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
इलियाना डिक्रूज ने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने बुधवार, 26 जुलाई को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि इलियाना डिक्रूज मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं। इलियाना डिक्रूज ने रेड बॉडीकॉन ड्रेस में अपने बेबी बंप को भी फ्लॉन्ट किया। इलियाना डिक्रूज ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “माई लिटिल।”
फैंस ने दिए रिएक्शन
इलियाना डिक्रूज की इस प्यारी फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहें हैं। इस फोटो को लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहें हैं। इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, ‘बेबी गर्ल होगी पक्का।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘मैं बहुत खुश हूं।’ तो किसी फैन ने लिखा, ‘आप बहुत खूबसूरत हैं।’ अन्य फैन ने लिखा, ‘बधाई हो।’
इलियाना डिक्रूज ने दिखाई थी बॉयफ्रेंड की झलक
हाल ही में इलियाना डिक्रूज ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ की फोटो शेयर की थी। बता दें कि इलियाना ने अभी शादी नहीं की है और उन्होंने जब अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी तो फैंस कयासबाजी कर रहे थे कि वो किसके बच्चे की मां बनने वाली हैं।