होम / मनोरंजन / Ileana Dcruz ने फैंस को दिखाई बेबी कोआ की पहली झलक, फैन्स बोले – 'क्यूटनेस ओवरलोडेड'-IndiaNews

Ileana Dcruz ने फैंस को दिखाई बेबी कोआ की पहली झलक, फैन्स बोले – 'क्यूटनेस ओवरलोडेड'-IndiaNews

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : June 9, 2024, 6:17 pm IST
ADVERTISEMENT
Ileana Dcruz ने फैंस को दिखाई बेबी कोआ की पहली झलक, फैन्स बोले – 'क्यूटनेस ओवरलोडेड'-IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज),Ileana Dcruz Shared Baby Koa’s First Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज मदरहुड का जमकर मज़ा लेती नज़र आ रही हैं। उन्होंने 1 अगस्त 2023 को बेटे कोआ फीनिक्स डोलन को जन्म दिया था। हाल ही में, इलियाना ने बेटे के साथ वेकेशन की एक खूबसूरत वीडियो शेयर की, जिसमें पहली बार बेटे का चेहरा दिखाया है।

फोटो देखते ही फैंस ने दिए कॉम्पलिमेंट

Ileana Dcruz Shared Baby Koa's First Photo

वीडियो शेयर करते हुए इलियाना ने इस प्यारी सी वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा, ‘लाइफ लेटली।’ इस वीडियो में इलियाना और उनके बेबी को बीच पर मस्ती करते और साथ ही झूला झूलते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो को देखते ही फैंस भी इलियाना के बेटे की क्यूटनेस पर अपना दिल हारे जा रहे हैं क्योकि मम्मा-बेबी का ये टाइम उनके मन को भी पिघला रहा हैं।

ढूंढते-ढूंढते दिमाग जायेगा घूम क्योकि इस तस्वीर में छुपी है ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट, जाने कब देखने मिलेगी फिल्म-IndiaNews

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

वीडियो पर फैंस के जमकर कमेंट्स आते देखे जा सकते हैं जिसमे एक फैन ने लिखा, ‘बहुत ही क्यूट और प्यारा बच्चा।’ तो वहीं एक दूसरे यूजन ने लिखा, ‘इलियाना आप बहुत खूबसूरत हैं और उतना ही प्यारा आपका बच्चा भी है।’ जिसके बाद एक अन्य फैन ने लिखा, ‘बेबी बिल्कुल मां की तरह क्यूट है।’ अर्जुन रामपाल की एक्स वाइफ मारिया ने भी माँ-बेटे की इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, ‘ये बेस्ट है इलियाना।’

शख्स को छींकने पर शरीर से बाहर निकल गईं आंतें, हैरान कर देने वाला मामला

कितने सपोर्टिव हैं माइकल डोलन

Ileana Dcruz Shared Baby Koa's First Photo

बता दे की कौआ इलियाना और माइकल डोलन का बीटा हैं यूँ तो एक्ट्रेस ने अबतक शादी नहीं की हैं लेकिन माइकल डोलन संग उनका ये पहला बेबी हैं। एक इंटरव्यू में इलियाना से पूछा भी गया था कि उनके पार्टनर माइकल डोलन उन्हें कितना सपोर्ट करते हैं? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा,”शादीशुदा जिंदगी बहुत खूबसूरत चल रही है। यह कहना वाकई मुश्किल है कि मुझे उसके बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है। मुझे असल में सोचना होगा क्योंकि मुझे लगता है कि हर बार जब मैं कोई जवाब देती हूं तो कुछ और होता है।”

Tags:

Bollywood KhabarEntertainment KhabarEntertainment NewsEntertainment UpdatesIleana DcruzIndia News Entertainment

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT