4
Rubina Dilaik Video: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि “मैं प्रेग्नेंट हूं”. इसके बाद से उनके फैन्स परेशान हैं कि क्या सच में वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स कन्फ्यूज
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बधाईयों की लाइन लग गई. उनके फैन्स कई तरह के बधाइयों के कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट ने तुरंत सबका ध्यान खींचा, वहीं इसने कई सोशल मीडिया यूजर्स को कन्फ्यूज भी कर दिया, और कई लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं कि यह अनाउंसमेंट असली है या किसी प्रमोशनल स्ट्रेटेजी का हिस्सा है.
क्या दोबारा मां बनने वाली हैं रुबीना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो रुबीना के नए शो के लिए एक प्रमोशनल स्ट्रेटेजी का हिस्सा था. यह रियलिटी सीरीज जिसे एक्ट्रेस होस्ट करेंगी. यह शो जल्द ही फ्लोर पर जाने वाला है और डिजिटल रूप से स्ट्रीम होगा.
शादी से पहले 4 साल तक एक-दूसरे को किया डेट
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी की थी. इससे पहले दोनों 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करते थे. दोनों ने साथ में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में भी हिस्सा भी लिया था. नवंबर 2023 में कपल ने जुड़वां बेटियों जीवा और एधा का स्वागत किया.