संबंधित खबरें
मेलबर्न की सड़कों पर बिंदास घूमता नजर आया ये हसीन जोड़ा, वीडियो देख लोगों की फटीं रह गईं आंखें
शादी से पहले इस मशहूर अदाकारा के सामने रख दी ये मांग, एक्ट्रेस ने भरी महफ़िल में कर दिया था बेज्जत! प्यार में बदनाम हुए कई सुपरस्टार
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
India News (इंडिया न्यूज़), Imran Khan Reveals his Eyelashes Got Burnt: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान (Imran Khan) कुछ दिनों से फिल्मों में वापसी करने को लेकर चर्चाओ में बने हुए हैं। बता दें कि उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 2008 में आई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से लीड एक्टर के तौर पर अपना एक्टिंग करियर शुरु किया। इमरान खान ने अपने कमबैक करने से पहले और कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर वापसी की है।
अब हाल ही में इमरान खान ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म ‘लक’ की शूटिंग के यादें ताजा करते हुए बताया कि इसके एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पलकें जल गई थीं।
आपको बता दें कि एक्टर इमरान खान ने हाल ही में फिल्म ‘लक’ की कुछ फोटोज शेयर की हैं।
साथ ही इससे जुड़ा एक किस्सा याद करते हुए उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “किस्मत की बात करें तो मुझे ये पुरानी तस्वीरें मिलीं, और सोचा कि उन्हें शेयर करना दिलचस्प होगा। हाँ, ये असली आग है। छाता सूरज के साथ मदद करता है, लेकिन आग की लपटों के साथ नहीं। मेरी पलकें वास्तव में एक टेक के दौरान जल गईं, जब एक विस्फोट मेरे सामने बहुत करीब हो गया। और हाँ, ये भी वास्तव में मुझे एक उड़ने वाले सेसना के बाहर से बांधा गया है।”
2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘लक’ (Luck) का निर्देशन सोहम शाह ने किया था। वहीं इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें इमरान खान के अलावा श्रुति हासन, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, डैनी डेन्जोंगपा, रवि किशन और चित्राशी रावत लीड रोल में नजर आए थे।
Read Also: क्या उर्फी जावेद अपनी करीबी दोस्त काजोल को कर रही हैं डेट? Kiss करते फोटो की शेयर (indianews.in)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.