संबंधित खबरें
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
2 घंटे 13 मिनट की साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद दूसरी दुनिया में पहुंच जाएंगे आप, मामूली से बजट में बनी मूवी देख झन्ना जाएगा दिमाग
रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता
लोगों को ऊचांइयों तक पहुंचाने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ हर घर में बेहद पसंद किया जाता है। शो में हर दिन कुछ न कुछ मजेदार देखने को मिल ही जाता है। सोमवार को शो के सेट पर फिल्म ‘ऊचांई’ की टीम पहुंची थी, बोमर ईरानी, अनुपम खेर, और नीना गुप्ता, अमिताभ सब ने मिलकर शो में पुराने दिनों का याद किया, एपिसोड काफी मजेदार रहा।
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन काफी वक्त से टीवी के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को होस्ट कर रहे है. अमिताभ अपनी सिंपलिसिटी के लिए जाने जाते है. उनके फैंस को उनका यही अंदाज बेहाद पसंद आता है। वहीं ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) में अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया. बता दें कि सोमवार को शो के सेट पर फिल्म ऊंचाइयों कि टीम पहुंची और खूब धमाल मचाया । उसी दौरान बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता संग अमिताभ ने बातचीत करते हुए अपने पुराने दिनों को भी याद किया। शो में सबसे सवाल करने वाले अमिताभ बच्चन से एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कई सवाल किए तो बिग बी ने भी काफी मजेदार जवाब दिए।
शो में मस्ती के दौरान अभिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले, जिसके सामने आने के बाद बिग बी के फैंस उनके दिवाने हो गए. बता दें कि शो के होस्ट अभिताभ बच्चन जिस कुर्सी पर बैठ कर लोगों को ऊचाईयों तक पहुंचते है इस बार ऊचाइयों कि टीम की नीना गुप्ता ने बिग बी से कई सवाल किए.नीना ने बिग बी से पूछा अगर आपको अपनी जिंदगी में कोई एक चीज बदलने का मौका मिले, तो आप क्या बदलना चाहेंगे?
इसपर बिग बी ने काफी दिलचस्प जवाब दिया। बिग बी ने कहा कि वह अपनी जिंदगी में कुछ भी बदलना नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा कि बजाए कुछ भी बदलने के उनकी जिंदगी में जो कुछ भी रहा है उसे ही वह दोबारा एक बार जीना चाहेंगे। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी जिंदगी में जो कुछ भी अच्छी-बुरी चीजें रही हैं, उनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है और उन्हें लगता है कि वह उन्हीं चीजों की वजह से आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। अमिताभ बच्चन के इस जवाब ने उनके फैंस को उनका मुरीद बना दिया.
It was pure joy to be on the sets of #KBC show with the legendary @SrBachchan talking about friendship and of course #Uunchai! Please do watch it tonight on @SonyTV. It will make you laugh. It will make you cry. Jai Ho! ❤️🤗 #KaunBanegaCrorepati #Uunchai #Friends #SoorajBarjatya pic.twitter.com/MTHSAAXHwa
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 7, 2022
आगे अमिताभ बच्चन ने अपनी हॉस्टल लाइफ के बारे में भी बताया। बिग बी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए, कई बड़ी बाते बताई, वो बताते हैं कि हॉस्टल के दिनों में उनके पास कम पैसे हुआ करते थे, लेकिन उनका फिल्मों के लिए प्यार कहे या जूनुन जो पैसे न होने पर भी उन्हें देखने को मिला, उन्होनें बताया कि इसी प्यार और जूनुन के चलते वह सिनेमा हॉल के सेक्रेटरी को रिक्वेस्ट किया करते थे कि उन्हें फिल्म देखने दें। सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए, जब उनके पास पैसे नहीं होते थे, तो वो बिना टिकट के जमीन पर बैठकर फिल्म देखा करते थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.