India News (इंडिया न्यूज़), Google Most Searched Film And Celebrity: साल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है। साल का आखिरी महीने दिसंबर चल रहा है। अब गूगल ने सोमवार, 11 दिसंबर को साल 2023 की अलग-अलग कैटेगरी में टॉप सर्च की लिस्ट जारी की है। साल 2023 में गूगल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की बात की जाए तो शाहरुख खान की ‘जवान’ ने टॉप किया है। इस साल लोगों ने ‘जवान’ को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है। गौरतलब है कि साल 2023 में अब तक शाहरुख खान की दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। तो यहां जानिए गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च कई जाने वाली फिल्म के साथ ही वेब सीरीज और सेलिब्रिटी के बारे में जानकारी।
आपको बता दें कि गूगल हर बार साल के आखिर में एक लिस्ट जारी करता है और बताता है कि किस फिल्म और किस सेलिब्रिटी को पूरे साल में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इस तरह से अलग-अलग कैटेगरी की लिस्ट आती है। साल 2023 के दिसंबर में गूगल ने लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बताया गया कि साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।
पूरी लिस्ट पर नजर डालें तो दूसरे नंबर पर फिल्म ‘गदर 2’, तीसरे नंबर पर हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’, चौथे नंबर पर फिल्म ‘आदिपुरुष’, पांचवे नंबर पर फिल्म पठान, छठे नंबर पर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’, सातवें नंबर पर फिल्म ‘जेलर’, आठवें नंबर फिल्म ‘लियो’, नौवें नंबर पर फिल्म ‘टाइगर 3’ और दसवें नंबर पर फिल्म ‘वारिसु’ रही है।
वेब सीरीज की बात की जाए तो गूगल पर शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। दूसरे नंबर पर ‘वेडनेसडे’, तीसरे नंबर पर ‘असुर’, चौथे नंबर पर ‘राणा नायडू’, पांचवे नंबर पर ‘द लास्ट ऑफ अस’, छठे नंबर पर ‘स्कैम 2003’, सातवें नंबर पर ‘बिग बॉस 17’, आठवें नंबर पर ‘गन्स एंड गुलाब्स’, नौवें नंबर पर ‘सेक्स लाइफ’ और दसवें नंबर पर ‘ताजा खबर’ है।
भारत में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) टॉप ट्रेडिंग सेलिब्रिटी रहीं हैं और उन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। वहीं, उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को इस लिस्ट में छठा नंबर मिला है। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को पांचवा स्थान मिला है। सतीश कौशिक के निधन की खबर को भी काफी सर्च किया गया। बता दें कि इस साल मार्च में सतीश कौशिक का निधन हुआ था।
Read Also:
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…