India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan on IND vs AUS World Cup 2023: आज यानी कि 19 नवंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए कईं बड़े-बड़े लोग इस स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। भारत की जीत की कामना हर हिंदुस्तानी कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए एक ऐसी कविता पेश की है, जो निश्चित तौर पर आपका दिल जीत लेगी।
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के सेट से अमिताभ बच्चन के इस वीडियो को सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए एक कविता कही है।
अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो में कहा, “प्रिय रोहित और टीम इंडिया, आज वो दिन है, जिस दिन के लिए आपने और आपकी टीम ने कई सालों से मेहनत की है। आपके साथ-साथ इस देश ने इस खास दिन का इंतजार किया है। हम सब मिलकर टीम के हर सदस्य को यही कहना चाहेंगे कि जब आज आप मैदान में होंगे, तो आज मैदान में आपके 11 साथियों के साथ देशवासियों की सांसें भी शामिल होगी। आज 140 भारतीयों की हिम्मत आपके साथ मैदान में उतरेगी। हर भारतीय का जोश आपके साथ दौड़ेगा।”
इसके आगे अमिताभ बच्चन ने कहा, “जब विजयी होकर विश्वकप आपके हाथ में होगा, तो 140 करोड़ लोग बोलेंगे, ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा।’
कई सेलेब्स मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। इस लिस्ट में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा एक्टर अनिल कपूर का नाम भी शामिल है। सारा तेंदुलकर के अलावा सचिन तेंदुलकर और कपिल देव भी मैच देखने के लिए अहमदाबाद गए हैं। वहीं, सलमान खान से लेकर कटरीना कैफ सहित कई फिल्मी सितारें आज स्टेडियम में नजर आ रहें हैं।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…