संबंधित खबरें
पिता समान शख्स के साथ उड़ी अफेयर की खबरें, वीडियो में बुरी तरह भड़कीं Mohini Dey, AR Rahman पर कही ये बात
जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे Himanshi Khurana के पिता कुलदीप खुराना, सरकारी अधिकारी के साथ किया ये कांड
अपनी मंगेतर के पैरों में पड़ा कपूर खानदान का बेटा, फिर किया ऐसा काम, भावुक हुई अलेखा आडवाणी
बागेश्वर धाम के Dhirendra Shastri पर बनेगी फिल्म? Sanjay Dutt ने खुद किया ये बड़ा ऐलान, हिंदू एकता पदयात्रा से वीडियो वायरल
रैपर बादशाह के नाइट क्लब में सुबह-सुबह बड़ा धमाका, बाइक सवार ने फेंका देसी बम, जबरन वसूली के मकसद से किया गया ब्लास्ट!
हाथ में पताका, जमीन पर बैठकर…, संजू बाबा का यह रूप देख गदगद हुए 'सनातनी'; बागेश्वर बाबा का हाथ थाम लहराया भगवा
India News (इंडिया न्यूज़), Emmy Awards 2024: 25 नवंबर यानी कि सोमवार की रात को न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 का कार्यक्रम आयोजीत हुआ। जिसमें कई सारी कैटेगरी में नॉमिनेशन हुआ था। इसी क्रम में ‘द नाइट मैनेजर’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इस सीरीज में बेहद हीं शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं। आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर शोभिता धुलिपाला जैसे दिग्गज कला कार नजर आ रहे हैं। ये वेब सीरीज 2016 में बनी ब्रिटिश सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का हिंदी रीमेक है।
इसकी कहानी जॉन ले कैरे द्वारा 1993 में लिखी गई किताब पर आधारित है। हालाँकि, इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024 में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ कैटेगरी का अवॉर्ड फ्रेंच-अमेरिकन-जापानी टीवी सीरीज़ ‘लेस गौटेस डे डियू’ ने जीता। अंग्रेजी में ‘ड्रॉप्स ऑफ गॉड’ कहे जाने वाले ‘लेस गौटेस डे डियू’ को आलोचकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली और रॉटन टोमाटोज़ पर इसकी रेटिंग 100% है। यह सीरीज़ मशहूर जापानी मंगा पर आधारित है और इसे Apple TV+ पर देखा जा सकता है।
‘द नाइट मैनेजर’ एक इंटरनेशनल शो का रीमेक है जिसमें हॉलीवुड एक्टर टॉम हिडलेस्टन ने मुख्य भूमिका निभाई थी और ये सीरीज काफी हिट रही थी। भारतीय सीरीज में आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि अनिल कपूर और सोभिता धुलिपाला भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। सीरीज की पूरी टीम इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स समारोह का हिस्सा बनने के लिए न्यूयॉर्क पहुंची थी। इस दौरान आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘पूरी टीम यहां पहुंच चुकी है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे शूटिंग से कुछ समय की छुट्टी मिली, इसलिए मैंने सोचा कि इन अनुभवों का जश्न मनाने का यह एक अच्छा तरीका होगा। यह एक ऐसी टीम थी जिसने मिलकर बहुत मेहनत की। जीतना हमारे लिए एक अतिरिक्त खुशी होगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नामांकित होना सबसे बड़ी बात है। ‘नियुक्ति या कोई नियुक्ति नहीं मेरे लिए कोई विशेष विकल्प नहीं है’। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि ‘द नाइट मैनेजर’ ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई और व्यवसाय में लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.