संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
इंडिया न्यूज़: (Oscar Awards 2023 RRR) भारत की फिल्मों ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में इतिहास रच डाला है। बता दें कि भारत ने दो अलग कैटिगरी में ऑस्कर जीता है। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में अवॉर्ड जीतकर हर हिंदुस्तानी को फक्र महसूस कराया। अब जश्न के माहौल के बीच ‘आरआरआर’ टीम का ऑस्कर सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस काफी अपसेट हो रहें हैं। इस वायरल वीडियो में आरआरआर की टीम का अपमान होते बताया है।
आपको बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान के इस वीडियो में वो मोमेंट कैप्चर है, जब स्टेज पर ‘नाटू नाटू’ के बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में जीतने का ऐलान हुआ था। जैसे ही ‘आरआरआर’ का नाम अनाउंस होता है, पूरी टीम खुशी से चीखने लगती है। जोर-जोर से हूटिंग होती है। वीडियो में एसएस राजामौली, उनकी पत्नी और रामचरण की पत्नी उपासना नज़र आ रहें हैं।
इस सेलिब्रेशन के बीच लोगों ने नोटिस किया कि डॉलबी थियेटर में आरआरआर की टीम सबसे आखिर की सीटों पर बैठी हुई थी। आरआरआर की टीम को बैक सीट्स पर बैठे देख इंडियन ऑडियंस अपसेट हो गई है। यूज़र्स ने इसे अपमान बताया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस काफी नाराज़ दिखाई दिए। फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘आरआरआर की टीम एग्जिट के पास बैठी हुई है।’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘ये अपमान है, क्यों आरआरआर की टीम सबसे पीछे बैठी हुई है।’ किसी यूज़र ने लिखा ‘जब आप जानते हो ये लोग जीतने वाले हैं, तो कैसे इन्हें सबसे पीछे वाली सीट पर बैठा सकते हो?’
हालांकि राजामौली का नाम नॉमिनेशन में नहीं था। उसमें म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी और लिरिसिस्ट चंद्रबोस का नाम शामिल था। वो दोनों स्टेज के करीब बैठे थे। ताकि जब उनका नाम अनाउंस हो, तब वो स्टेज पर तुरंत पहुंच सकें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.