Viral news : मशहूर गायक स्टेबिन बेन (Stebin Ben) इन दिनों अपनी आवाज और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा के केंद्र में है. न केवल संगीत की दुनिया में, बल्कि सेनन परिवार का हिस्सा बनने के बाद उनकी लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. स्टेबिन बेन भोपाल के रहने वाले एक उभरते हुए गायक है. उनकी आवाज और गाने के अंदाज की तुलना अक्सर मशहूर पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम से की जाती है. फैंस का मानना है कि स्टेबिन की आवाज में वही गहराई और ‘टेक्सचर’ है जो आतिफ असलम की खासियत है. स्टेबिन ने खुद भी स्वीकार किया है कि वह आतिफ असलम को अपना आदर्श मानते है. और उनसे तुलना होना उनके लिए गर्व की बात है.
कृति सेनन से क्या है कनेक्शन?
स्टेबिन बेन का कृति सेनन से बहुत ही खास और पारिवारिक रिश्ता जुड़ चुका है. दरअसल, स्टेबिन बेन ने कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन के साथ शादी कर ली है. 11 जनवरी को उदयपुर के आलीशान ‘फेयरमोंट पैलेस’ में दोनों ने धूमधाम से शादी की है. इस शादी में कृति सेनन ‘मेड ऑफ ऑनर’ (Maid of Honour) बनी थी और उन्होंने अपने जीजा स्टेबिन का परिवार में गर्मजोशी से स्वागत किया.
चर्चा में क्यों है स्टेबिन?
नूपुर सेनन और स्टेबिन की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे है. खास तौर पर स्टेबिन का अपनी बारात में ‘साजन जी घर आए’ गाने पर डांस करना फैंस को खूब पसंद आ रहा है.स्टेबिन ने ‘बारीश बन जाना’, ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’ और ‘रुला के गया इश्क’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए है, जो चार्टबस्टर रहे है. हाल के वर्षों में उन्होंने ‘सेल्फी’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘जर्सी’ जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी आवाज दी है, जिससे वह बॉलीवुड के टॉप गायकों की कतार में शामिल हो गए है. शादी से ठीक पहले उन्होंने मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान डुप्लेक्स घर खरीदा था, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.स्टेबिन बेन आने वाले समय में ‘बॉर्डर 2’ और ‘द राजा साब’ जैसी बड़ी फिल्मों के गानों में नजर आएंगे. एक ‘आउटसाइडर’ होने के बावजूद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से संगीत की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.