India News (इंडिया न्यूज़), India’s Best Dancer 3 Winner, दिल्ली: इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 को जीतने वाले समर्पण लामा ने चमचमाती ट्रॉफी को हासिल कर लिया है। वहीं बता दें कि ट्रॉफी के साथ समर्पण को एक बहुत बड़ा चेक प्राइज भी मिला है। वहीं इस जीत के बाद समर्पण ने अपने फ्यूजर प्लान को भी साझा किया है। समर्पण लामा ने जीत के बाद कहा कि उन्होंने सोच लिया है कि आईबीडी में उन्हें मिली इनाम की राशि वो किस तरह से खर्च करने वाले हैं। समर्पण लामा ने कहा-“मैं तो मुझे मिले 15 लाख रुपये का बहुत कुछ करने वाला हूं”

विनर ने शेयर किया प्लान

इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के विनर समर्पण लामा ने शेयर किया, “इसमें से कुछ पैसे मैं अपने पापा को दूंगा। आप सभी को पता है कि वो कतार में रहते हैं और फिनाले के दौरान मैंने वीडियो कॉल पर उनसे बात की। मुझे मिले पैसों में से कुछ रकम पापा को भेज दे, तो उनका मकान का रेंट पूरा हो जाएगा और वो टेंशन फ्री रह सकते हैं। मैं मेरे पापा के सरप्राइज भी प्लान करूंगा, क्योंकि अब उनके बेटे के पास भी पैसे आ गए हैं”

मुंबई में ही सेटल होगे समर्पण

आगे समर्पण ने कहा-‘मैं खुद के ऊपर भी कुछ पैसे खर्च करने वाला हूं। क्योंकि मुझे अब पुणे से मुंबई शिफ्ट होना है। मेरा ज्यादातर काम यहां होगा। ज्यादा काम करना है, जिंदगी में आगे बढ़ना है, तो यही रहना होगा। इसलिए मुझे मिली हुई इनाम की राशि में से कुछ रकम मैं यहां सेटल होने के लिए खर्च करूंगा और बाकी बची हुई रकम मैं सुरक्षित रखूंगा’

खुश से झूमें समर्पण लामा

वहीं घरवालों के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए समर्पण बोले कि उनकी आंखों में आंसू भी हैं और खुशी भी है। मेरी जीत देखकर जो पैर कभी भी नाचते नहीं थे, वो नाचने लगे हैं। जो लोग हमसे बात नहीं करते थे, वो अब बात करने लगे हैं। जिन्हें डांस पसंद नहीं था, उन्होंने मुझे टीवी पर देखा, पसंद किया, जज भी किया और मुझे वो फीडबैक भी देने लगे हैं कि मेरा कौन सा परफॉर्मेंस अच्छा है और कौन सा नहीं। मैं उनका ये रिएक्शन देखकर खुश हूं।

 

ये भी पढे़: