Live
Search
Home > मनोरंजन > Manohara Odelia कौन हैं, शादी के बाद जिनके साथ महल में क्या-क्या होता था? 17 साल बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा

Manohara Odelia कौन हैं, शादी के बाद जिनके साथ महल में क्या-क्या होता था? 17 साल बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा

Manohara Odelia Pinot Sensational Revelation: 2008 में मलेशिया के केलंतन राज्य के सुल्तान के बेटे तेंगकू मुहम्मद फाखरी पेट्रा से इंडोनेशियाई मॉडल मनोहरा ओडेलिया से शादी की. अब उन्होंने इस शादी को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 7, 2026 10:55:18 IST

Manohara Odelia Pinot Sensational Revelation: मलेशियाई राजकुमार से शादी करने वाली खूबसूरत इंडोनेशियाई-अमेरिकी मॉडल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. मॉडल का कहना है कि मलेशियाई राजकुमार से जबरन शादी हुई और उनका अनुभव बेद दर्दनाक रहा था. जब शादी हुई तो वह उस दौरान सिर्फ 16 साल की थीं. मॉडल के मुताबिक, वह इतनी कम उम्र में शादी नहीं करना चाहती थीं. मॉडल का नाम मनोहरा ओडेलिया और फिलहाल 33 साल की है. उन्होंने बताया कि शादी के एक साल बाद वह अपने पति पर रोजाना यौन शोषण और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर मलेशिया से भाग गईं. मॉडल  मनोहरा ओडेलिया के इस खुलासे ने दुनियाभर के लोगों को हैरान कर दिया है. 

नहीं हुआ था सहमति से संबंध

यहां पर पता दें कि मलेशियाई राजकुमार तेंग्कू फखरी ने मनोहरा ओडेलिया की शादी वर्ष 2008 में हुई थी. तेंग्कू मुहम्मद फखरी पेट्रा मलेशिया के केलंतन राज्य के सुल्तान के बेटे हैं. इतने साल बाद मनोहरा ओडेलिया ने जानकारी दी कि मलेशियाई राजकुमार से उनकी शादी कानूनी नहीं थी, क्योंकि उनकी उम्र ही बेहद कम थी. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि दोनों का रिश्ता सहमति से या कानूनी नहीं था. वह नाबालिग थी, ऐसे में एक नाबालिग के साथ ज़बरदस्ती का मामला था. मनोहरा ओडेलिया का कहना है कि शादी के बाद इस रिश्ते में बार-बार यौन शोषण हुआ. शारीरिक दंड भी दिया गया. 5 जनवरी, 2026 को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक बयान में मनोहरा ने बताया कि वह पूर्व पत्नी कैसे हो सकती है, क्योंकि वह एक नाबालिग थीं. एक ऐसे पावर इम्बैलेंस में फंसी हुई थीं जिससे वह बच नहीं सकती थीं. 

मॉडल ने लगाए पति पर गंभीर आरोप

मॉडल के मुताबिक, मलेशिया के केलंतन राज्य के सुल्तान के बेटे राजकुमार शादी के बाद मनोहरा को केलंतन में रहने के लिए ले आए. इसके बाद अलगाव भरी ज़िंदगी शुरू हुई. इससे पहले उन पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए. आज़ादी से घूमने की अनुमति तक नहीं थी. यहां तककि उनके पैंरेंट्स-परिवार से बहुत कम या कोई संपर्क नहीं था. महल के अंदर लगातार उन पर नजरें रखीं जाती थीं. यौन हिंसा और उत्पीड़न रोज़ाना होता था. मना करने पर सजा दी जाती थी.

होटल से भागकर बचाई लाज

मनोहरा ओडेलिया ने खुद स्वीकार किया है कि वर्ष 2009 में उनका भागना बहुत नाटकीय था. उन्होंने बताया कि सिंगापुर की शाही परिवार की यात्रा के दौरान वह एक होटल से भाग गईं और अपनी मां, स्थानीय अधिकारियों और अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों की मदद से इंडोनेशिया लौट आईं.  उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि  पूर्व पत्नी कहकर मीडिया अनजाने में उस मामले को हल्का कर रहा है जो असल में एक नाबालिग के साथ ज़बरदस्ती का मामला था. मनोहरा ने पत्रकारों, एडिटर्स और गूगल और विकिपीडिया जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से गुजारिश की है कि जब भी उनके बारे में बात करें तो इस शब्द का इस्तेमाल बंद कर दें.

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > Manohara Odelia कौन हैं, शादी के बाद जिनके साथ महल में क्या-क्या होता था? 17 साल बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा

Archives

More News