23
Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान हिंदी सिनेमा के बड़े सितारों में से एक हैं. भाईजान की फ्लॉप फिल्में भी 100-100 करोड़ का कलेक्शन आसानी से कर लेती हैं. सलमान की फिल्में भले अब खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था सलमान जिस भी फिल्म को हाथ लगाते वह ब्लॉकबस्टर या हिट साबित होती थी. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सलमान की 5 ऐसी फिल्में भी हैं, जिन्होंने कभी भी थिएटर का मुंह नहीं देखा. चलिए विस्तार से सुपरस्टार की उन फिल्मों पर चर्चा करते हैं, जो कभी रिलीज ही नहीं हो पाईं.
इन 5 फिल्मों ने नहीं नसीब हुआ थिएटर
- सलमान-एटली : पिछले साल सलमान खान और डायरेक्टर एटली के साथ में काम करने के खूब चर्चे हुए थे. दोनों बड़े बजट की फिल्म में साथ काम करने वाले थे. फिल्म को शुरुआती फेज में A6 नाम दिया गया था. हालांकि कुछ वक्त बाद ही इस फिल्म पर ताला लग गया था. खबरों की मानें को सलमान के साथ मेकर्स रजनीकांत को भी कास्ट करना चाहते थे. लेकिन मेकर्स का बजट काफी ऊपर पहुंच गया था, जिसके चलते इसे बंद करना पड़ा.
- सलमान-कबीर : सलमान खान और डायरेक्टर कबीर खान साथ में बब्बर शेर नाम की फिल्म पर काम करने वाले थे. लेकिन कुछ वक्त बाद ही डायरेक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि फिलहाल वह इस फिल्म को नहीं बनाने वाले हैं. मेकर्स के इस फैसले से फैन्स का दिल टूट गया था. इससे पहले सलमान और कबीर ने बजरंगी भाईजान और टाइगर में साथ काम किया था.
- सलमान-भंसाली : कुछ साल पहले सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने साथ फिल्म इंशाल्लाह की अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट भी लीड रोल में नजर आने वाली थीं. फिल्म की चर्चा जोरों-शोरों के साथ हुई थी. लेकिन कुछ वक्त बाद अचानक एक और अनाउंसमेंट के साथ इस फिल्म को बंद कर दिया गया. क्रिएटिव डिफरेंसेस इस फिल्म के बंद होने की बड़ी वजह बताई गई थी.
- सलमान-करण : सलमान खान के साथ करण जौहर ने भी अपनी एक फिल्म की अनाउंसमेंट की थी, जिसका नाम द बुल बताया जा रहा था. फिल्म पर काम भी शुरू हो गया था. हालांकि इस फिल्म पर जल्द ही चर्चा बंद हो गई थी. कहा जाने लगा था कि ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गईं.
- सलमान-संजय : 90 के दशक में सलमान खान और संजय दत्त को एक साथ फिल्म दस के लिए कास्ट किया गया था. फिल्म में विनोद खन्ना को भी अहम किरदार के लिए चुना गया था. लेकिन उसी दौरान फिल्म के डायरेक्टर का निधन हो गया था, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया. आगे चलकर उसे किसी ने भी दोबारा शूट नहीं किया और फिल्म बीच में ही बंद हो गई.