India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Kaushal Becomes Bollywood Actor to be Followed by Instagram: बॉलीवुड के ऐसे कई सुपरस्टार हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इस सोशल मीडिया पर लाखों लोग अपने पसंदीदा स्टार्स को फॉलो करते हैं। उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें जानना चाहते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से किसी भी बॉलीवुड सेलेब्स को अभी तक फॉलो नहीं किया जाता था, लेकिन अब हाल ही में एक सेलिब्रिटी को पहली बार इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट ने फॉलो किया है।
इंस्टाग्राम के अकाउंट ने किया इस बॉलीवुड स्टार को किया फॉलो
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से सलमान, शाहरुख, अक्षय को नहीं बल्कि एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को फॉलो किया है। इंस्टाग्राम अकाउंट के 665 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके बाद अगर किसी के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, तो वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, उन्हें 615 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं, इंस्टाग्राम सिर्फ 81 लोगों को ही फॉलो करता है और विक्की कौशल उनमें से एक हैं। वो इंस्टाग्राम से ऐसी मान्यता प्राप्त करने वाले एकमात्र भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं।
‘सैम बहादुर’ के बाद मिली सफलता
इंस्टाग्राम पर यह एक और उपलब्धि हासिल करते ही विक्की कौशल की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। हाल ही में, विक्की कौशल फिल्म ‘सैम बहादुर’ में नजर आए थे। यह फिल्म हर किसी को काफी पसंद आई और इसी मूवी ने एक्टर की सफलता में चार चांद लगा दिए। इसके बाद वह शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ में भी दिखे। बता दें कि इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल के 16.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Read Also:
- Raha Face Revealed: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने बेटी राहा का फेस किया रिवील, चांद से चेहरे पर फैंस की टिकी निगाहें । Raha Face Revealed: Ranbir Kapoor and Alia Bhatt reveal daughter Raha’s face, fans’ eyes fixed on the face from the moon (indianews.in)
- Christmas 2023: नए घर में पहला क्रिसमस सेलिब्रेट करते दिखी Ananya Panday, शेयर की फोटोज । Christmas 2023: Ananya Panday seen celebrate the first Christmas in the new house, shares photos (indianews.in)
- Malaika Arora Video: अरबाज खान और शूरा खान की शादी के बाद मलाइका अरोड़ा हुई स्पॉट, उदास नजर आई एक्ट्रेस । Malaika Arora Video: Malaika Arora spotted after Arbaaz Khan and Shura Khan’s wedding, the actress looked sad (indianews.in)