India News (इंडिया न्यूज़), Ira Khan and Nupur Shikhare Got Tattoo in Bali after Marriage: बी-टाउन की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं आइरा खान (Ira Khan)। एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता (Reena Dutta) की लाडली आइरा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। आइरा खान पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। स्टार किड ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ शादी रचाई है। उन्होंने नुपूर को 2 साल तक डेट किया था। नुपूर, आमिर के भी फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं। बहरहाल, आइरा और नुपूर रजिस्टर्ड और व्हाइट वेडिंग के बाद बाली में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं।
आइरा और नुपूर ने बनवाया स्पेशल टैटू
आपको बता दें कि बाली में हनीमून वेकेशन पर आइरा और नुपूर ने अपने साथ खूबसूरत यादें लाने के लिए अपनी बॉडी पर टैटू बनवाया है। न्यूली वेड कपल ने अपनी-अपनी बॉडी पर कछुआ का टैटू बनवाया है।
आइरा ने कॉलर बोन पर दो कछुए बनवाएं हैं, जबकि नुपूर ने आर्म्स पर एक टैटू बनवाया है। नुपूर शिखरे ने अपने टैटू की झलक भी दिखाई है। पत्नी आइरा के साथ फोटो शेयर करते हुए नुपूर ने कैप्शन में लिखा, “कुछ आईलैंड को साथ ला रहा हूं।”
क्या करती हैं आमिर खान की बेटी आइरा खान?
अन्य स्टार किड्स की तरह आइरा ने पिता आमिर की तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की बजाय डायरेक्शन चुना। असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के बाद आइरा ने साल 2019 में बतौर डायरेक्टर Euripides’ Medea से डेब्यू किया था, जिसमें उनके भाई जुनैद खान और हेजल कीच लीड रोल में थे। वह वर्तमान में अगात्सू फाउंडेशन नाम के मेंटल हेल्थ सपोर्ट ग्रुप की फाउंडर और सीईओ हैं। बता दें कि आइरा खुद भी डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं। वो अक्सर अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करती नजर आती हैं। साथ ही दूसरों को जागरुक करने की अपील करती हैं।
Also Read:
- नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो में जया और श्वेता ने Aishwarya Rai के खिलाफ कही बातें! नेटिज़न्स ने दिए रिएक्शन ।
- Pushpa 2- The Rule: Allu Arjun की पुष्पा 2 के मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर, रिलीज डेट का भी किया खुलासा ।
- अण्डमान में बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग स्कूबा डाइविंग करती दिखीं Sonakshi Sinha, वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें की शेयर ।