India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan Daughter Ira on Nupur Shikhare: बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ यानी आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन लाइमलाइट में बराबर बनी रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टर रहती हैं। जहां वो अक्सर अपनी मेंटल हेल्थ और पर्सनल लाइफ को लेकर बात करती हुई नजर आती हैं। आइरा खान ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि वो सालों से डिप्रेशन से जूझ रही थीं। इसकी वजह कहीं न कहीं उनके माता-पिता आमिर खान और रीना दत्ता (Reena Dutta) का अलग होना भी था। उन्होंने सालों तक अकेले इस डिप्रेशन का सामना किया। अब आइरा ने बताया कि उस मुश्किल फेज ने कैसे माता-पिता के साथ उनके रिश्ते को प्रभावित किया है।
माता-पिता संग रिश्ते पर आइरा ने कही ये बात
एक इंटरव्यू में आइरा खान ने पैरेंट्स संग अपने रिलेशनशिप पर कहा, “यह सबसे कॉम्प्लीकेटेड रिलेशनशिप है, क्योंकि आपको इस बात की सबसे ज्यादा परवाह होगी कि वो क्या कहेंगे। इसलिए यह चीज आपको ट्रिगर करेगी और यही आपको खुश भी करेगा। यह दोनों तरह से है। मुझे लगता है कि मैं जिस दौर से गुजर रही थी, उसकी वजह से मैं उन दोनों के साथ रिश्ते सुधारने पर मजबूर हो गई।”
आइरा ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि अभी, मेरी मां के साथ मेरी बातचीत मेरे पिता की तुलना में थोड़ी आसान है, लेकिन मैं दोनों से खुलकर बात करती हूं।” आइरा ने ये भी कहा कि उनके पिता भले ही ये कहते हैं कि वह उनके लिए हमेशा मौजूद हैं, लेकिन वह काम में बहुत बिजी रहते हैं। वहीं, उनकी मां रीना अपने माता-पिता की देखभाल में बिजी रहती हैं।
आइरा के मंगेतर ने डिप्रेशन से किया बाहर
आइरा खान ने अपने डिप्रेशन के बारे में बात कर खुलासा किया कि उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकालने में उनके मंगेतर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) ने उनकी मदद की। बुरे वक्त में नुपुर ने उनके लिए स्पेस बनाया और उन्हें समय दिया। वो जब परेशान होती थीं तो बच्चों की तरह व्यवहार करती थीं, उस वक्त नुपुर उन्हें संभाल लेते थे।
जल्द नुपुर शिखरे से करेंगी शादी
बता दें कि आइरा खान जल्द ही 3 जनवरी 2024 को शादी करने जा रही हैं। आमिर की लाडली ने बताया कि उन्होंने अपनी वेडिंग डेट इसलिए 3 जनवरी को चुना, क्योंकि वो इसी तारीख को नुपुर के साथ डेट पर गई थीं।