India News (इंडिया न्यूज़), Isabelle Kaif Birthday, दिल्ली: एक्ट्रेस और मॉडल इसाबेल कैफ शनिवार को अपना 33वा जन्मदिन मना रही थी, इस खास मौके पर कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहन के जन्मदिन समारोह की एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हैप्पी हैप्पी हैप्पीएस्ट इज़ी बिज़ी बी।” कैटरीना के पति और एक्टर विक्की कौशल ने भी अपनी साली को शुभकामनाएं देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरिज पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो @इसाकाइफ! आपको सबसे अद्भुत वर्ष की शुभकामनाएं।”

इसाबेल कैफ के बारे में

इसाबेल ने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म ‘टाइम टू डांस’ से की थी जिसको स्टेनली डी कोस्टा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में वह एक्टर सूरज पंचोली के साथ नजर आई थीं। इसके साथ ही बता दें की एक्ट्रेस ‘क्वाथा’ में भी नजर आई थीं।

कैटरीना का वर्कफ्रंट

कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह विजय सेतुपति के साथ थ्रिलर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आएंगी। श्रीराम राघवन की डायरेक्टेड फिल्म को अलग-अलग सहायक कलाकारों के साथ दो भाषाओं में शूट किया गया है। हिंदी भाषा में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं। दूसरी ओर, तमिल भाषा में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स समान किरदार निभाते दिखाई देंगे।

 

ये भी पढ़े-