India News (इंडिया न्यूज़), Isha Ambani Daughter Gift, मुंबई: देश के नामी बिजनेसमैन और एशिया के सबसे दौलतमंद परिवारों में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Isha Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। एक बिजनेस वुमन के तौर पर खुद को साबित कर चुकीं ईशा अंबानी के दोनों बच्चे आदिया और कृष्णा को पूरा परिवार बेहद प्यार और दुलार के साथ रखता है। अब हाल ही में ईशा की बेटी आदिया को मिले एक गिफ्ट की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, आदिया को तोहफे में 108 सोने की घंटियों वाला गिफ्ट मिला है। ये मंहगा गिफ्ट कई मायनों में खास है। इस गिफ्ट की खासियतें।
आपको बता दें कि ईशा अंबानी की बेटी आदिया को मिले इस गिफ्ट की सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आई। ये गिफ्ट ना सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत है बल्कि, 108 सोने की घंटिया अपने आप में एक मीनिंगफुल मैसेज है। इस वीडियो में ये गिफ्ट लाल रंग, दीयों और फूलों के बीच सजा दिख रहा है। इस गिफ्ट में ड्रावर्स की कई लेयर हैं, जिनमें खूबसूरत पिंक रैपर में कई खास तोहफे सजाए गए हैं।
इस खास तोहफे को देवी शक्ति से जोड़कर देखा जाता है। मां शक्ति की 108 घंटियां उनके आशीर्वाद फलदायी मानी जाती हैं। इसके साथ ही हिंदू वेदों के 108 मंत्रों की भी प्रतीक हैं। इस गिफ्ट में अलग-अलग स्टेज पर हिंदू देवी-देवताओं की महत्वता और शक्ति का वर्णन है। इसके साथ ही ये गिफ्ट एक-एक कर 9 लेयर्स में सजाया गया है। ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…