मनोरंजन

Bigg Boss 17 से पहले अभिषेक कुमार से Isha Malviya कर चुकी थी शादी! एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Isha Malviya and Abhishek Kumar Married: सुपरस्टार सलमान खान का फेमस विवादित शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) खत्म हो चुका है। बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी 2024 को हुआ था। इस शो से मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को विवादास्पद रियलिटी शो के विजेता के रूप में ताज पहनाया गया। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सभी कटेंस्टेंट्स को इंटरव्यू करते देखा गया। इन सभी कटेंस्टेंट्स ने एक-दूसरे के बारे में कई बाते कहीं हैं। अब हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ईशा मालवीय (Isha Malviya) ने भी एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में खुलकर बात की हैं।

हाल ही में ईशा से सिंदूर वाले इंसिडेंट के बारे में पूछा जो काफी सुर्खियों में रहा है। ऐसा कहा जा रहा था कि अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने ईशा की मांग में सिंदूर भरा था और दोनों की शादी हो गई है। अब ईशा ने इस मुद्दे पर अब अपना जवाब दिया है।

अभिषेक कुमार से शादी को लेकर ईशा मालवीय ने कही ये बात

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया से बात करते हुए ईशा से पूछा गया कि अभिषेक ने एक बात बोली थी कि उन्होंने आपको सिंदूर लगाया था और फिर आपने जाकर मैरिड मोमेंट शूट किया। इस पर ईशा ने जवाब देते हुए कहा, “अभिषेक ने मुझे सिंदूर लगाया नहीं था। हमारा बहुत बवाल चल रहा था उस बात पर। अब क्या है कि अभिषेक बहुत ओवर पोजेसिव था। सब लोग बाहर खड़े थे और मैं-अभिषेक कमरे में लड़ रहे थे। मैं उसे समझा रही थी कि यार तू तो ऐसी बात मत कर। तू तो एक ही इंडस्ट्री से है। तू जानता है कि तेरा अगर किसी के साथ रोमांटिक सीन चल रहा है या सुहागरात वाला सीन चल रहा है तो मैं तो यह नहीं बोलूंगी न कि तुझे उससे प्यार हो गया।”

इस तरह 6 बार हुई ईशा मालवीय की शादी

ऑनस्क्रीन शादी पर ईशा मालवीय ने आगे कहा, “अब शो में मेरा पार्टनर था अंकित, उसके और मेरे शादी वाले सीन थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं अंकित से प्यार करने लगी या उसे मुझसे प्यार हो गया। हमारा काम है यार ये और हमें करना पड़ता है। अभिषेक की इनसिक्योरिती मेरे काम पर असर कर रही थी। रही बात शादी की तो उड़ारियां शो में मेरी 6 बार शादी हो गई है। अंकित से 3 बार, अभिषेक से 1 बार हो गई है। तो वही है यार काम है। अभिषेक बहुत ओवरपोजेसिव है इसलिए मैंने उसे कई बार बोला है कि तुझे कभी इंडस्ट्री की लड़की पसंद नहीं करेगी क्योंकि वह बहुत इनसिक्योर हो जाता है।”

प्रियंका-अंकित ने नहीं किया सपोर्ट

इसके बाद जब ईशा मालवीय से पूछा गया कि अभिषेक को जिस तरह उड़ारियां के एक्टर अंकित और प्रियंका का सपोर्ट था। उन्होंने ईशा को वैसे सपोर्ट नहीं किया तो इस बात का जवाब देते हुए ईशा मालवीय ने कहा, “मुझे पहले से पता था कि उनका सपोर्ट नहीं आएगा। दरअसल, मेरी किसी के साथ ऑफस्क्रीन कॉन्टैक्ट नहीं था। मैं सेट पर जाती, वहां से सीधा घर। ना किसी के साथ पार्टी ना घूमना तो इसलिए मेरा किसी के साथ प्रोफेशनल के अलावा कोई बॉन्ड नहीं बना।”

 

Also Read:

Nishika Shrivastava

Recent Posts

हिमाचल में क्यों गिराया गया 60 साल पुराना मंदिर…पुलिस रही तैनात, जानें क्या है मामला

India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: शुक्रवार को सुजानपुर से थुरल हाईवे पर कुठेड़ा (उबक) क्षेत्र…

3 minutes ago

भारत नहीं..तालिबानी लड़ाकों ने याद दिलाई पाकिस्तान को उसकी औकात, बॉर्डर पर मचाई तबाही ,19 पाक सैनिकों की मौत

तालिबान ने दावा किया है कि अब तक पाकिस्तान की 2 सैन्य चौकियों पर कब्जा…

4 minutes ago

मड़ई मेले के बाद युवक की संदिग्ध मौत,गले पर मिले निशान,हत्या की आशंका

India News(इंडिया न्यूज),CG News: मगरलोड विकासखंड के ग्राम खिसोरा में उस वक्त सनसनी फैल गई…

15 minutes ago

कौन हैं कांग्रेस की बखिया उधेड़ने वाली प्रणब मुखर्जी की बेटी? जिनके आगे Rahul Gandhi की बोलती हो जाएगी बंद

Manmohan Singh के निधन के बाद कांग्रेस के एक कदम पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी…

29 minutes ago

Nitish Kumar Reddy के शतक ने तबाह कर दिया इन 2 खिलाड़ियों का करियर, एक तो जिता चुका है वर्ल्डकप

Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक ने 2 भारतीय खिलाड़ियों के करियर को…

37 minutes ago