मनोरंजन

Israel Hamas War: हमास हमले में फंसे इजरायली वेब सीरीज के एक्टर लियोर रज, बमबारी के बीच शेयर किया वीडियो

India News (इंडिया न्यूज़), Israel Hamas War, दिल्ली: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच अभी युद्ध छिड़ा हुआ है। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूच के वहां फंसने की खबर सामने आई थी लेकिन वह सुरक्षित भारत वापस आ चुकी है। जिसके बाद आप इजरायली वेब सीरीज ‘फौडा’ के एक्टर लियोर रज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें पता चला है कि वह बमबारी वाले एरिया में एक्टर परिवार को बचाने गए थे और अब वहां फंस चुके हैं। उनके द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रहा है।

एक्टर ने बमबारी का वीडियो किया शेयर

बता दे की वायरल हो रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्टर दीवार के पीछे छुपते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ आसमान में रॉकेट दागा जा रहा है। एक्टर की चेहरे पर खौफ को साफ तौर पर देखा जा सकता है लेकिन वह कहते हुए नजर आ रहे है कि मैं सभी से गुजारिश करता हो कि डरने वाली कोई बात नहीं है।

वीडियो के अंदर एक्टर अपने साथी के साथ दीवार की पास छुपे हुए देखे जा सकते हैं। बैकग्राउंड में धमाके की आवाज को भी सुना जा सकता है और आसमान में रॉकेट नजर आ रहा है। दोनों ही लोगों के चेहरे पर डर साफ तौर पर देखा जा सकता है। वही वीडियो को शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया गया, ‘चाहे जो हो जाए वह डरेंगे नहीं’

बमबारी वाले इलाके में परिवार को बचाने गए थे एक्टर

वहीं बता दें कि बमबारी वाले इलाके में होने के समय एक्टर ने लोगों तक मैसिज दिया है, ‘मैं, जोहानन प्लेसनर और एवी इश्कारोफ साउथ की ओर गए और कैनन आर्म्स के लिए ब्रदर्स के कम्पैशन में शामिल हो गए। साउथ में रहने वालों की मदद के लिए सैकड़ों वॉलंटियर्स को अलग-अलग काम दिए गए हैं। हमें बमबारी वाले बुलेवार्ड से दो परिवारों को बचाने के लिए भेजा गया था। मेन बात ये है कि बिल्कुल भी ना डरें!!!’

लगातार हो रही है तबाही

बता दे कि अभी इजरायल तबाही के मजंर से गुजर रहा है। हमास चुन चुन कर हमले करता जा रहा है। इतना ही नहीं आसपास में लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं। इस हमले में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कुछ जानी-मानी हस्तियां है जो इजरायल पर हुए हमले निंदा कर रहे हैं। तो स्वरा भास्कर सहित कई स्टार्स ने फिलिस्तीन का सपोर्ट किया है।

 

ये भी पढ़े:

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

आलू के बोरे में छिपा नशे का जाल, बिहार में 1 करोड़ की अवैध शराब जब्त

India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…

11 minutes ago

हिमाचल में भारी बर्फबारी के चलते सड़के बंद! जानें इन रास्तों को किया गया शुरु

India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…

22 minutes ago

प्रदेश में इनकम टैक्स का छापा, क्रिप्टो करेंसी के खाते के साथ करोड़ों मिले..

India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…

38 minutes ago