India News (इंडिया न्यूज़), Jaane Tu Ya Jaane Na Reunion, दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म जाने तू…या जाने ना 2008 में रिलीज़ हुई थी। जिस फिल्म में इमरान खान और जेनेलिया देशमुख एहम किरदार में दिखाई दिए थे। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 15 साल बीत चुके हैं, फिर भी यह रोमांटिक फिल्म फैंस को आज भी उतनी ही पसंद हैं। हाल ही में, इमरान और जेनेलिया ने एक साथ एक तस्वीर खिंचवाई, जिसने फैंस को रोमांचित कर दिया। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और फैंस किसी नई खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा एक साथ पोज देते हुए
एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा साझा की गई तस्वीर में ‘जाने तू…या जाने ना’ के सितारे जेनेलिया देशमुख और इमरान खान एक साथ पोज देते दिखाई दें रहे हैं। तस्वीर साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा हैं- “इन दोनों से मिलना हमेशा अच्छा लगता है!”। तस्वीर में जहां अभिनेत्री सफेद टॉप में प्यारी लग रही है, वहीं इमरान बेज रंग की पैंट के साथ नीली कॉलर वाली टी-शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं।
पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन
तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस की कमेंटबाजी भी शुरू हो चुकी हैं। एक ने कमेंट कर कहा, “जाने तू मेरी बिल्कुल पसंदीदा फिल्म है। अगर वे फिर से एक साथ काम करते हैं तो मैं वास्तव में पहले से कहीं ज्यादा जोर से चिल्लाऊंगा,” दुसरे ने लिखा, “अगर वे जेटीवाईजेएन बनाते हैं लेकिन जहां जय और अदिति माता-पिता हैं, तो मुझे यह पसंद आएगा।” “हे भगवान हाँ हाँ हाँ कृपया। बस उन्हें देखो, हाय,”
ये भी पढ़े-
- Atlee-Deepika Padukone: एटली ने की दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ, कहीं ये बात
- राजकुमार राव से लेकर तारा सुतारिया तक, इन सितारों ने MAMI Film Festival में बिखेरा अपना जलवा
- Aditya-Ananya: एक बार फिर हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुआ ये कपल, वीडियो देख फैंस में मची खलबली