India News (इंडिया न्यूज़), Jackie Shroff Got Invitation for Ayodhya Ram Pran Pratishtha Ceremony: 22 जनवरी 2024 को देश के लिए बहुत बड़ा दिन है। इस दिन आयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी है। इस सेरेमनी में देश की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। बता दें कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणदीप हुड्डा, कंगना रनौत और सोनू निगम जैसे सितारे राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के एतिहासिक पल के गवाह बनेंगे। अब हाल ही में एक और बॉलीवुड एक्टर को राम मंदिर जाने का इन्विटेशन मिला है।
जैकी श्रॉफ को मिला राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता
आपको बता दें कि एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) उन बॉलीवुड सितारों में शुमार हो गए हैं, जो 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। जैकी और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ दोनों को ही न्योता मिला है। एक्टर ने एक्स (ट्विटर) पर इन्विटेशन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए खुद को धन्य बताया है। इन तस्वीरों में जैकी के बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी नजर आ रहें हैं।
जैकी श्रॉफ ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “हमें 22 जनवरी को अयोध्या में सबसे शुभ श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। हम भारतीयों के जीवन में इस ऐतिहासिक दिन को लाने के लिए दशकों तक जिन्होंने अपना योगदान दिया, उसके लिए मैं आभारी हूं।”
जैकी श्रॉफ ने आरएसएस से जुड़े सुनील अंबेकर, अजय मुडपे और महावीर जैन को धन्यवाद दिया, जिन्होंने एक्टर के घर जाकर उन्हें न्योता दिया है।
Read Also:
- Ira-Nupur Wedding: आइरा-नूपुर की पयजामा पार्टी की सामने आईं झलकियां, ‘लुंगी डांस’ पर थिरकता दिखा दुल्हा । Ira-Nupur Wedding: Glimpses of Ira-Nupur’s pyjama party, groom dancing on ‘lungi dance’ (indianews.in)
- Devara Teaser: ‘देवरा’ का टीजर हुआ रिलीज, दबंग और खूंखार अवतार में दिखे जूनियर एनटीआर । Devara Teaser: ‘Devra’ teaser released, Junior NTR seen in Dabangg and dreaded avatar (indianews.in)
- Randeep Hooda को मिला रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण, इन सेलेब्स को भी मिल चुका है इनविटेशन । Randeep Hooda received an invitation to consecrate the life of Ram Lalla, these celebs have also received an invitation. (indianews.in)