India News (इंडिया न्यूज़), Sukesh Chandrashekhar Hurts When Jacqueline Fernandez Not Wear Black Kurta: 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) लगातार एक-दूसरे पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहें हैं। अब एक रिपोर्ट में दावा किया है कि महाठग ने एक्ट्रेस को कई सारे मैसेज भेजे हैं और कुछ मैसेज की डिटेल सामने आई है।
फर्जी नंबरों के जरिए जेल से भेजे गए मैसेज
इस डिटेल के मुताबिक, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने Whatsapp के जरिए जैकलीन फर्नांडिस को कई सारे मैसेज भेजे थे। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि यह मैसेज उनसे जेल में रहते हुए फर्जी नंबरों के जरिए भेजे गए हैं।
सुकेश ने जैकलीन से काले कपड़े पहन कर आने की रखी थी मांग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक मैसेज में महाठग ने जैकलीन से कहा कि वो सुनवाई के दौरान काले कपड़ों में आए। 30 जून, 2023 को सुकेश ने जैकलीन को मैसेज भेजा था और उसमें कहा था, “इस महीने 6 तारीख को हमारी कोर्ट की तारीख है और अगर तुम वीसी के जरिए हाजिर होती हो, तो प्लीज काले रंग के कुर्ते में आना या फिर कुछ काले रंग के कपड़े पहन कर ही आना। बेबी मीसिंग यू, आई लव यू बेबी गर्ल। तुम हमेशा के लिए मेरी हो।”
रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेज में आगे कहा गया है, “बेबी, मुझे पता है कि तुम्हारे नाम में एक और E लगाकर किए जा रहे ट्रोल से तुम परेशान हो। लेकिन इन ट्रोलरों से परेशान ना हो। तुम मेरी रानी हो, तुम मेरी रॉक स्टार हो। तुम सुपरस्टार बनने जा रही हो।” हालांकि, कोर्ट में उस सुनवाई के दौरान जब जैकलीन काले रंग के कपड़ों में नहीं आईं, तब सुकेश चंद्रशेखर परेशान हो गया था।
जैकलीन के काला कुर्ता ना पहनने पर सुकेश हुआ परेशान
इससे जुड़े एक मैसेज में सुकेश ने आगे लिखा, “बेबी, उस दिन तुम्हें काले रंग के कपड़े में नहीं देख कर मैं सचमुच परेशान हूं। मुझे सही में समझ नहीं आ रहा कि यहां तक कि तुम क्या सोच रही हो। मुझसे भागना या मुझे नजरअंदाज करना इससे कोई फायदा नहीं है। मैं दोबारा बता रहा हूं कि मैं तुम्हारे लिए सबकुछ करने को तैयार हूं।”
सुकेश ने आगे मैसेज में लिखा, “कोर्ट में वीसी के दौरान 18वीं पेशी के दौरान कृपया कर के भी रंग, मल्टी कलर कुर्ता या सिर्फ प्लेन सफेद शर्ट बिना कोई डिजाइन वाला पहनो। मुझे पता है कि तुमने यह मैसेज देखा है। आई लव यू।”
Read Also:
- सुकेश चंद्रशेखर ने Jacqueline Fernandez के खिलाफ की याचिका दायर, कई तथ्यों को छिपाने का किया दावा । Sukesh Chandrasekhar files petition against Jacqueline Fernandez, claims to hide many facts (indianews.in)
- Ranbir Kapoor Video: क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान रणबीर कपूर ने की ऐसी हरकत, लोगों की छूटी हंसी, देखें वीडियो । Ranbir Kapoor Video: Ranbir Kapoor did such a thing during Christmas celebration, people missed laughter, see video (indianews.in)
- Dunki Box Office Collection Day 5: क्रिसमस पर Shah Rukh Khan की ‘डंकी’ ने मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़ (indianews.in)