ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / जैकलीन फर्नांडिस बर्थडे: लग्जरी गाड़ियों और आलीशान घर की मालकिन हैं जैकलीन

जैकलीन फर्नांडिस बर्थडे: लग्जरी गाड़ियों और आलीशान घर की मालकिन हैं जैकलीन

BY: Saranvir Singh • LAST UPDATED : August 11, 2022, 1:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

जैकलीन फर्नांडिस बर्थडे: लग्जरी गाड़ियों और आलीशान घर की मालकिन हैं जैकलीन

जैकलीन फर्नांडिस बर्थडे: लग्जरी गाड़ियों और आलीशान घर की मालकिन हैं जैकलीन

इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में इनकी गिनती होती है। इनकी अदाओं का तो हर कोई दीवाना है। साथ ही इनका चुलबुलापन भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है। जैकलीन आज 37वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने 12 साल के करियर में अब तक कईं फिल्में की। हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाईं। लेकिन इसके बावजूद जैकलीन फर्नांडिस करोड़ों की मालकिन हैं। इतना ही नहीं उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं।

एक फिल्म का करती हैं इतना चार्ज जैकलीन

Jacqueline Fernandez Birthday

Jacqueline Fernandez Birthday

आपको बता दें कि जैकलीन की कुल संपत्ति रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस की कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर है यानी कि एक्ट्रेस 75 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। जैकलीन की एक महीने की कमाई 50 लाख से 1 करोड़ है। वहीं जैकलीन की पूरे साल की कमाई 8 करोड़ के आसपास की है। एक फिल्म करने के 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अब तक कईं फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किए हैं जिसके लिए वह लगभग डेढ़ से 2 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं। इसके अलावा जैकलीन अन्य कमाई ऐड से भी हो जाती है।

लग्जरी गाड़ियों की हैं शौकीन

जैकलीन के पास 10 बड़े ब्रैंड्स हैं जिनकी अभिनेत्री ऐड करती हैं। इनमें बॉडी शॉप, स्नैपडील, वेगा, नोवा, कलरबार, कैशियो, लोटस, ड्रूल्स, वैन ह्यूजन और एचटीसी वन शामिल हैं। जिससे उनकी करोड़ों की कमाई हो जाती है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कईं लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है। जैकलीन जैकलीन फर्नांडिस के पास कईं तरह की लग्जरी गाड़ियां हैं। जिनमें मर्सिडीज मेबैक, जो लगभग 2.50 करोड़ रुपये की है। वहीं रेंज रोवर है, जिसकी कीमत लगभग 2.10 करोड़ रुपये है। वहीं एक्ट्रेस के पास जीप कंपास भी है। जैकलीन के पास ”हमर एच 2″ भी है, यह भारत में सबसे मजबूत आॅफ-रोडर कार है। कार की कीमत 1 करोड़ है।

जैकलीन की प्रॉपर्टी

इसके अलावा जैकलीन अपने रेस्टरां बिजनेस भी करती हैं जो कि, श्रीलंका के कोलंबो में है। वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस जूस बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी ‘राक्यन बेवरेजेज’ में भी निवेश किया है। जैकलीन फर्नांडिस की प्रॉपर्टी की बात कर लें तो उनके पास भारत के साथ-साथ श्रीलंका में भी आलीशान घर हैं। जैकलीन ने पीछले साल ही जुहू मुंबई में समुद्र के सामने एक आलीशान घर खरीदा था। जिसकी कीमत 7 करोड़ की बताई जाती है। इसके अलावा जैकलीन ने श्रीलंका के साउथ कोस्ट पर एक आइलैंड खरीदा जिसकी कीमत 4.52 करोड़ है।

जैकलीन फर्नांडिस फिल्मी करियर

Jacqueline Fernandez Birthday pic

Jacqueline Fernandez Birthday pic

जैकलीन का फिल्मी करियर आपको बता दें कि, साल 2009 में जैकलीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस वक्त एक्ट्रेस को हिंदी नहीं आती थी। लेकिन बॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाली इस एक्ट्रेस ने मेहनत की और आज उनका नाम टॉप एक्ट्रेस में शामिल है। जैकलीन फर्नांडिस ने अब तक ‘मर्डर 2’, ‘हाउसफुल 2’, ‘रेस 2’, ‘किक’ और ‘फ्लाइंग जट’ जैसी फिल्में की थीं। आखिरी बार उन्हें फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम के साथ देखा गया था। हालांकि जैकलीन की कुछ ही ऐसी फिल्में हैं जो कि बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में है जैकलीन

पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो इनका नाम काफी लोगों के साथ जुड़ चुका है। जैकलीन बहरीन के प्रिंस के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। जैकलीन शेख हसन रासिद अल खलीफा जो कि बहरीन के प्रिंस थे इनके साथ 2008 में रिलेशनशिप में थीं। दोनों फिर 2011 में एक दूसरे से अलग भी हो गए। फिर हाउसफुल 2 के दौरान उनकी साजिद खान के साथ अफेयर को खबरें सामने आईं। फिर दोनों 2013 में अलग भी हो गए। इसके बाद जैकलीन का ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ भी अफेयर रहा।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT