India News(इंडिया न्यूज़), Jacqueline Fernandez, दिल्ली: बॉलीवुड में अपना कमाल दिखा चुकी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस डिजिटल प्लेटफार्म पर भी डेब्यू करती दिखाई देंगी। इससे पहले भी कई कलाकार इस प्लेटफार्म पर अपना जलवा दिखा चुके हैं। अब इस रेस में मर्डर 2 और किक जैसी सुपरहिट फिल्में में काम कर चुकी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी अपनी किस्मत आजमाने आने वाली हैं। अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटिड हैं।

डिजिटल प्लेटफार्म पर रखेंगी कदम जैकलीन

(Jacqueline Fernandez)

जैक्लिन फिल्म राम सेतु के निर्देशक अभिषेक शर्मा की वेब सीरीज से डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम रखने के लिए तैयार हैं। इस शो से जुड़ी जानकारी के मुताबिक जैक्लिन के साथ अभिनेता नील नितिन मुकेश अहम किरदार में दिखाई देगें। जिओ सिनेमा के लिए बन रहे इस शो को ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम का टाइटल दिया गया है। साथ ही बता दे की इस शो के लिए जैक्लिन ही मेकर्स की पहली पसंद थी।

वेब सीरीज को लेकर हैं एक्साइटिड हैं एक्ट्रेस

अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर जैकलीन काफी एक्साइटिड हैं। इस शो की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें की इस शो की शूटिंग मुंबई में ही होगी। अगले चार महीनों में शो को अलग अलग शेड्यूल में मुंबई के ही अलग-अलग जगहों पर शूट किया जाएगा। इसके अलावा जैक्लिन अपने आगामी दिनों में फतेह, हाउसफुल 5 और वेलकम टू द जंगल फिल्मों में भी नजर आएंगी।

 

ये भी पढ़े-