संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), Jacqueline Fernandes Visit Kedarnath: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) सोमवार, 16 अक्तूबर को केदारनाथ धाम पहुंची, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान की उनकी फोटोज सामने आईं, जिसमें वो कुछ लोगों के साथ नजर आ रहीं हैं। बता दें कि ठंड की वजह से जैकलीन ने खुद को पूरी तरह से कवर कर रखा है। दरअसल, मौसम में बदलाव के साथ केदारनाथ में बीते दिन सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। सामने आई इन फोटोज में जैकलीन ने माथे पर चंदन भी लगाया हुआ है। बताया गया कि वो हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंची थीं। मंदिर समिति की ओर से उन्हें प्रसाद भेंट किया गया।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की फोटोज को समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। इस दौरान वो मंदिर समिति के लोगों के साथ नजर आ रहीं हैं। केदारनाथ धाम पहुंचकर उन्होंने केदार बाबा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। एएनआई ने इन फोटोज को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, “जैकलीन फर्नांडीज आज केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचीं।”
जैकलीन पिछले काफी समय से महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। सुकेश जेल से उन्हें बीच-बीच में चिट्ठी लिखता रहता है। उसने हाल की चिट्ठी में कहा कि जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी और वो फिर से साथ में होंगे। वो जिंदगी भर जैकलीन के साथ रहेगा। उसने ये भी कहा कि वो नवरात्रि पर देवी की पूजा करेगा, जिससे उसके आस-पास फैली निगेटिविटी दूर हो।
Uttarakhand | Actress Jacqueline Fernandez arrived for the darshan at Kedarnath Dham today. pic.twitter.com/AhtUJfwk1v
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 16, 2023
जैकलीन फर्नांडीज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘वेलकम 3’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन और लारा दत्ता हैं। ये फिल्म 20 सितंबर 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा जैकलीन, सोनू सूद के साथ ‘फतेहन’ में दिखेगी। साइबर क्राइम पर आधारित इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.