ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी के द्वारा खरीदे हुए पहले घर का कराया Home Tour, देखें वीडियो

जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी के द्वारा खरीदे हुए पहले घर का कराया Home Tour, देखें वीडियो

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 17, 2022, 7:02 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी के द्वारा खरीदे हुए पहले घर का कराया Home Tour, देखें वीडियो

बॅालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को लोग खूब पसंद करते हैं। बता दें श्रीदेवी की लाडली  जाह्नवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों के चलते वह खूब चर्चा बटोरती हैं. इस बात  में कोई दो राय नहीं है कि फैंस भी जाह्नवी कपूर के हर अंदाज को बेहद पसंद करते है. जाह्नवी का एक और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस ने फैंस को अपने चेन्नई वाले घर से रूबरू कराया है.

वीडियों में आप देख सकते हैं कि जाह्नवी कपूर के घर की एंट्री बेहद खास है. घर में घुसते ही आपको खूबसूरत वॉस और पेंटिंग देखने को मिलेंगी, जो वास्तु के हिसाब से लगाईं गई हैं. एक्ट्रेस ने बताया की यह पहला घर है जिसे उनकी मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी ने खरीदी था. वहीं आप वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे एंट्री पर श्रीदेवी की एक तस्वीर भी रखी है, साथ ही इवट्रेंस से जुड़ा हॉल है, जहां लग्जरी सोफा सैट पड़ा हुआ है.

 

जाह्न्वी ने अपने घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा भी दिखाया, जहां कई सारी बोनी और श्रीदेवी फोटोज लगीं थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वॉल पर तीन बड़े-बड़े फ्रेम लगे हैं, जिनमें श्री देवी और बोनी कपूर की और उनकी फैमली की अनदेखी तस्वीरें लगी हुई हैं. जाह्नवी ने फैंस को ये भी बताया कि इस घर को सजाने के लिए श्रीदेवी ने इटली से शॉपिंग की थी. एक्ट्रेस के इस घर के घर कोने में आप यूनिक पीस देख सकते हैं.

जाह्नवी कपूर ने फैंस को अपना बेडरूम भी दिखाया. वहीं एक्ट्रेस ने बताया की उनके बाथरूम में लॉक नहीं हैं, क्योंकि उनकी मां को पसंद नहीं था. इसके पीछे की वजह बाताते हुए जहान्वी ने बताया कि मां पसंद नहीं थी की मैं बाथरूम में ज्यादा टाइमवेस्ट करूं, या किसी से बात करूं. इस लिए उन्होंने लॉक नहीं लगवाया था और आज तक ये ऐसा ही है. वहीं जाह्नवी ने घर के सीक्रेट रूम को भी दिखाया.

ये भी पढ़ें – श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब की कस्टडी पांच दिन बढ़ी, नार्को टेस्ट की भी मिली मंजूरी

Tags:

Boney kapoorInstagramJanhvi KapoorJANHVI KAPOOR MOVIESKhushi KapoorMiliSocial Media

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT