India News (इंडिया न्यूज), Jassie Gill Birthday: पंजाबी गाना हर सुनने वाले को अपना बना लेता है। म्यूजिक बीट्स के साथ ही सिंगर्स की दिलकश आवाज श्रोताओं को एक अलग दुनिया में ले जाती है। ऐसे ही एक पंजाबी सिंगर हैं जस्सी गिल हैं। इनकी आवाज फैंस को काफी पसंद आती है और इनके गानों पर मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं। एक्टर-सिंगर जस्सी गिल का आज बर्थडे हैं। तो चलिए जानते हैं उनके कॅरियर से जुड़ी कुछ खास बातें।
जस्सी गिल का जन्म जसदीप सिंह के घर में 26 नवम्बर 1988 को हुआ था। वे लुधियाना जिले के रहने वाले हैं। जस्सी को बचपन से ही म्यूजिक का शौक रहा है। इस वजह से जस्सी ने कॉलेज में प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के तौर पर फिजिकल एजुकेशन और म्यूजिक को चुना था।
जस्सी कॉलेज के दिनों में यूथ फेस्ट में गायक के तौर पर पार्टिसिपेट करते थे। उनकी आवाज सभी को पसंद आती थी। लोकल यूथ फेस्ट में जस्सी लगातार चार बार दूसरे नम्बर पर रहे थे। लगातार म्यूजिक शोज में भाग लेने के बाद जस्सी की इच्छा इसी क्षेत्र में कॅरियर बनाने की हो गई।
म्यूजिक के प्रति उनका प्यार देखकर घरवालों की तरफ से भी काफी सपोर्ट मिला। जस्सी ने म्यूजिक की दुनिया में पहचान बनाने के लिए तीन साल तक स्ट्रगल किया, लेकिन उन्हें मनमुताबिक सफलता नहीं मिल पा रही थी।
जस्सी ने 2011 में एलबम ‘बैचमेट’ के जरिए डेब्यू किया था। एलबम में जस्सी का गाना ‘चूड़ियां’ पसंद किया गया था। इसी के तहत वे 2012 में भी ‘विगरे शराबी’ और साल 2013 में ‘लांसर’ लेकर आए थे, जिन्हें श्रोताओं का प्यार मिला।
साल 2013 में जस्सी अपना एक और सिंगल ‘प्यार मेरा’ लेकर आए और इसके बाद 2017 में भी ‘नखरे’ लेकर आए। जस्सी के गानों को सफलता मिलने लगी। उनके गाए गाने ‘बापू जमींदार’, ‘ओए होए’, ‘करंट’, ‘सुरमा काला’, ‘गबरू’ आदि को को काफी प्यार मिला था।
संगीत के अलावा भी जस्सी ने पंजाबी फिल्मों एक्टिंग करना भी शुरू किया। उन्होंने ‘मि. एंड मिसेज 420’ से डेब्यू किया था। इसके बाद जस्सी ने कई फिल्मों में काम भी किया। 2021 में वे सुरभि ज्योति के साथ फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा’ में नजर आए थे।
ये भी पढ़े-
- IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच कल, क्या होगा मौसम का हाल
- Sanjay Dutt: जेल में ऐसी जिंदगी बिताते थे संजय दत्त, वकील ने किया खुलासा